अम्बेडकरनगर: निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी को भारी जीत दिलाने के उद्देश्य से जनपदीय दौरे पर आए राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य व पूर्व मंत्री कार्यालय संजय विद्यार्थी सविता ने टांडा स्थित सपा कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा। डिप्टी सीएम बृजेश पाठक द्वारा ट्रिपल इंजन की सरकार पर कहा कि केंद्र की सरकार को डीएम व प्रदेश की सरकार को पटवारी कहा जाता है और जिनके वास डीएम व लेखपाल दोनों हो उसके शासन में विकास के लिए रख और इंजन लगाने की बात हास्यपद मालूम होती है। श्री संजय ने दावा किया कि सपा के कई मेयर, पार्षद, नगर पालिका अध्यक्ष व नगर पंचायत अध्यक्ष भारी बहुमत से विजयी हो रहे हैं। उक्त अवसर पर सपा प्रत्याशी इंजीनियर एजाज अहमद अंसारी, जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, मोहित आलम अंसारी, हाजी सुहैल अंसारी, सैय्यद कसीम अशरफ, हैजो कैफुलवाला अंसारी, शकील अहमद टाइगर आदि मौजूद रहे।
टांडा पहुंचे सपा नेता संजय विद्यार्थी ने भाजपा पर साधा निशाना
