अम्बेडकरनगर: शासन की मंशानुसार एक ही छत के नीचे सरलता से न्याय दिलाने के लिए सभी थाना परिसरों में समाधान दिवस का आयोजन शनिवार को किया गया था।
सुनवाई के दौरान नवगत एसपी केशव कुमार अचानक बसखारी थाना पर पहुंच गए जिससे पुलिस व राजस्व टीम में हड़कम्प मच गया। नवागत पुलिस कप्तान श्री केशव ने कई मामलों की स्वयं सुनवाई करते हुए तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया। एक मामले की सुनवाई करते हुए श्री केशव ने कहा कि सरकारी नाली, नाला, खड़ंजा व चकमार्ग को अवैध ढंग से कब्जा करने वालों पर सख्त लगाम लगाई जाए। सरकारी चकमार्ग गाटा संख्या 493 व 494 पर अवैध ढंग से हुए अतिक्रमण की शिकायत जावेद अहमद सिद्दीकी द्वारा की गई जिस पर पुलिस कप्तान श्री केशव ने नायाब तहसीलदार, कानून-गो, लेखपाल व थानाध्यक्ष बसखारी की टीम गठित कर 24 घंटा में अवैध अतिक्रमण का निर्देश दिया तथा सरकारी भूमि से अतिक्रमण ना हटने की दशा में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया।