WhatsApp Icon

सड़क दुर्घटना में हुई छात्रा की मौत को लेकर सपा ने योगी सरकार पर साधा निशाना

Sharing Is Caring:

हंसवर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर/मान्यता प्राप्त पत्रकार) शुक्रवार शाम में कालेज से लौटते समय साइकिल सवार छात्रा की दर्दनाक मौत का वायरल सीसीटीवी फुटेज को समाजवादी पार्टी के ऑफिशियल फेसबुक पेज पर लगाते हुए सपा ने योगी सरकार पर निशाना साधा है।

सपा ने कहा कि योगी राज में दिन दहाड़े छेड़छाड़, आम बहन बेटियों का घर से निकना दूभर। दूसरी लाइन में लिखा कि अम्बेडकर नगर में स्कूल से घर जा रही छात्रा का दुपट्टा खींचा, हुआ एक्सीडेंट। तीसरी लाइन में सपा ने लिखा कि महिला सुरक्षा के दावे करने वाले झूठे मुख्यमंत्री विफल, कानून व्यवस्था ध्वस्त और चौथे लाइन में लिखा कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस, मिले सख्त सज़ा।


उक्त बातें सपा के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर अपडेट की गई। बताते चलेंकि शुक्रवार को रामराजी इण्टर कॉलेज में पढ़ने वाली 17 वर्षीय छात्रा नैन्सी पुत्री सभाजीत निवासी बरही एदिलपुर थाना हंसवर साइकिल से अपने घर वापस लौट रही थी कि हीरापुर बाजार में बाइक की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। मृतिका के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 177/23 पर आईपीसी की धारा 354, 279 व 304 ए के तहत शजबाज़, अरबाज़ व फैसल के नाम मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतिका के पिता का आरोप है कि छेड़खानी की नीयत से शाहबाज़ व अरबाज़ ने उनकी बेटी का दुपट्टा खींचा था जिससे वो लड़खड़ा गई और लापरवाही से गाड़ी चला रहे फैसल ने उसे कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।
उक्त घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फुटेज देखने वाले दावा कर रहे हैं कि पहली बाइक पर बैठा लड़का झोला जैसा लिए हुए था जो छात्रा की साइकिल में फंस गया जिससे छात्रा लड़खड़ा गई और दर्दनाक दुर्घटना हो गई।
बहरहाल दुःखद दुर्घटना के बाद पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए वैधानिक कार्यवाही तेज़ कर दिया लेकिन सपा के ऑफिशियल फेसबुक पेज से उक्त घटना के सहारे योगी सरकार पर निशाना साधने से मामला तूल पकड़ गया और चर्चाएं तेज़ हो गई।

अन्य खबर

संयुक्त प्रेस क्लब के लगातार तीसर बार अध्यक्ष चुने गए आलम खान, नई कार्यकारिणी घोषित

संविधान बचाओ रैली तैयारी में जुटे कांग्रेसी, गुरुवार को प्रस्तावित है कार्यक्रम

मानवता, सामाजिक न्याय व राष्ट्रीय एकता के प्रति समर्पित जनपद के लाल की सेवाभक्ति जारी, पढ़िए विशेष रिपोर्ट

error: Content is protected !!