अयोध्या: पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म स्थली का सैकड़ों वर्ष पुराना विवाद का पटाक्षेप हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमिपूजन के उपरांत रामल्ला स्थल पर विशाल मंदिर का निर्माण कार्य भी जारी है। आगामी दीपोत्सव को विशेष बनाने के उद्देश्य से पहली बार वर्चुअल दीपोत्सव आयोजित कर बेवसाइट के माध्यम से श्रद्धालुओं को हाजिरी लगाने का अवसर दिया जाएगा जिसमें श्रद्धालुओं को दीप जलाने की भी सुविधा दी जाएगी और उन्हें धन्यवाद पत्र भी दिया जाएगा।
श्री राम लल्ला दरबार में पहली बार आयोजित होने वाले वर्चुअल दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी अयोध्या पहुंचे हैं। उनके साथ अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी जोन एसएन साबत भी मौजूद रहे। राम की पैड़ी व राम कथा पार्क का अफसरों ने निरीक्षण किया है। पिछले साल 4.26 लाख दीपक जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था। इस बार 5.50 लाख दिये जलाकर गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया। दिये जलाने का काम अवध विश्वविद्यालय को सौंपा गया है।