WhatsApp Icon

श्रीराम लल्ला दरबार में वर्चुअल दीपोत्सव की तैयारी – मिलेगा धन्यवाद पत्र

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अयोध्या: पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की जन्म स्थली का सैकड़ों वर्ष पुराना विवाद का पटाक्षेप हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा भूमिपूजन के उपरांत रामल्ला स्थल पर विशाल मंदिर का निर्माण कार्य भी जारी है। आगामी दीपोत्सव को विशेष बनाने के उद्देश्य से पहली बार वर्चुअल दीपोत्सव आयोजित कर बेवसाइट के माध्यम से श्रद्धालुओं को हाजिरी लगाने का अवसर दिया जाएगा जिसमें श्रद्धालुओं को दीप जलाने की भी सुविधा दी जाएगी और उन्हें धन्यवाद पत्र भी दिया जाएगा।
श्री राम लल्ला दरबार में पहली बार आयोजित होने वाले वर्चुअल दीपोत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार को अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी अयोध्या पहुंचे हैं। उनके साथ अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार, एडीजी जोन एसएन साबत भी मौजूद रहे। राम की पैड़ी व राम कथा पार्क का अफसरों ने निरीक्षण किया है। पिछले साल 4.26 लाख दीपक जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया गया था। इस बार 5.50 लाख दिये जलाकर गिनीज बुक ऑफ रिकार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया। दिये जलाने का काम अवध विश्वविद्यालय को सौंपा गया है।

अन्य खबर

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

error: Content is protected !!