अम्बेडकरनगर: अलीगंज थानाक्षेत्र के धुरियहिया में संचालित बाबा राम शरण दास बालिका इंटर कालेज में लगे हैण्डपम्प व मोटर को चोरी करने वालों को अलीगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर समान बरामद कर लिया है।
अपराधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कप्तान डॉ कौस्तुभ के निर्देश व एडिशनल एसपी पश्चिमी विशाल पांडेय के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान के क्रम में सीओ टांडा शुभम कुमार के नेतृत्व में अलीगंज पुलिस ने सोमवार को दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी हुए मोटर व नल को बरामद कर लिया है। गिरफ्तर अभियुक्त में राम अवध पुत्र सीताराम निवासी कश्मिरिया व शाहनवाज़ पुत्र वकील धुरियाहिया शामिल हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों शातिर चोरों ने बाबा राम शरण दास बालिका इंटर कालेज में लगा हैण्डपम्प को खोला और फिर मोटर खोलने आए जिसके बाद विद्यालय की दाई ने गोहार लगाया परन्तु चोर उसे धक्का दे कर फरार हो गए लेकिन दाई द्वारा एक चोर की पहचान कर लिया गया था जिसके कारण दोनों चोरों को पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर गिरफ्तार किया और चोरी हुए मोटर व हैण्डपम्प को भी बरामद कर लिया है।