अम्बेडकरनगर: शराब की दुकानों का विरोध प्रदर्शन करने वालों के खिलाफ ठेकेदार द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया है जिनकी शीघ्र गिरफ़्तारी शुरु होगी और कहीं भी शराब की दुकान का प्रदर्शन किया गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
उक्त बातें जिला आबकारी अधिकारी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताते हुए कहा कि वर्ष 2025-26 में सरकारी शराब की दुकानों को 01 अप्रैल 2025 से खुलने के बाद से कई स्थानों पर महिलाओं द्वारा दुकान न खोले जाने के लिए विरोध किया जा रहा है। इस विरोध प्रदर्शन को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्भीरता से लिया गया है। जिसके क्रम में देशी शराब की दुकान सोनगांव (चनवा चौराहा) में विरोध कर रही महिलाओं व पुरुषों के विरूद्ध अनुज्ञापी/ठेकेदार द्वारा एफआईआर दर्ज करायी गयी है। जिनकी गिरफ्तारी अविलम्ब की जायेगी।
प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि शराब की दुकानें सरकारी होती है तथा सरकारी नीति के अनुसार इसका संचालन कराया जाता है। नियम संगत होने पर किसी भी व्यक्ति को दुकान संचालन में व्यवधान पैदा करने की कोशिश करने वालों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की जायेगी। जिला आबकारी अधिकारी ने कहा कि सरकारी दुकानों के संचालन में किसी व्यक्ति द्वारा धरना प्रदर्शन कर व्यवधान उत्पन्न न किया जाय अन्यथा मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
बताते चलेंकि जनपद में आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर शराब की नई दुकानों का खुल कर विरोध करते हुए प्रदर्शन किया जा रहा है।