WhatsApp Icon

हड़ताल के बावजूद भी एसडीएम कोर्ट में मुकदमों की पुकार शुरू होते ही अधिवक्ताओं ने किया हंगामा

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: गोपाल सोनकर जलालपुर) जलालपुर बार एसोसिएशन के बार व बेंच के सामंजस्य न होने के कारण एसडीएम न्यायालय में बैठकर पुकार शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही अधिवक्ता उनके न्यायालय कक्ष में पहुंच गए और अधिवक्ताओं द्वारा उपजिलाधिकारी न्यायालय कक्ष के सामने हंगामा शुरू हो गया।


जलालपुर अधिवक्ता संघ अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया की हापुड़ कांड को लेकर सभी अधिवक्ता कार्य से विरत है इसके वावजूद भी उपजिलाधिकारी द्वारा जबरदस्ती कोर्ट को चलाने का प्रयास किया जा रहा है। कोर्ट से मुकदमे की पुकार सुनकर उपजिलाधिकारी न्यायालय कक्ष के सामने पहुँचकर हंगामा शुरू कर दिया गया| वकीलों ने एसडीएम तेरी तनाशाही नहीं चलेगी जैसे नारों के साथ विरोध शुरू कर दिया। हंगामा शुरू होते ही उपजिलाधिकारी कोर्ट छोड़कर वापस अपने केबिन में चले गए| इस सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी ने बताया की जलालपुर तहसील में लगभग तीस तीस साल पुराने केस लंबित पड़े हुए है और वादकारी न्याय पाने के लिए तीसों साल से तहसील का चक्कर लगाने को मजबूर है| जिसको देखते हुए हम कोर्ट को चलाने का निर्णय लिया है| शासन के मंशानरूप सप्ताह में चार दिन कोर्ट के चलने का निर्देश हुआ है| कोर्ट को चलाने के लिए हम अधिवक्ताओ संग वार्तालाप करेंगे| कोर्ट को चलाने के लिए हम अधिवक्ताओ व वादकारियो की सुरक्षा ले लिए पुलिस की भी मदद लेंगे|

अन्य खबर

नीट परीक्षा को नकलविहीन व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन ने कसी कमर

आम जनता के सहयोग से अपराधों पर लगेगा अंकुश और अपराधियों को शीघ्र भेजा जाएगा जेल : भूपेंद्र सिंह

बिना ओटीपी व लिंक के ही व्यापारी के खाते से निकल गया लाखों रुपया, पुलिस से मदद की गोहार

error: Content is protected !!