अम्बेडकरनगर: टाण्डा नगर के श्री ठाकुर जी के मन्दिर में विश्व हिंदू परिषद द्वारा साप्ताहिक सत्संग आयोजित हुआ जिसमें प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू का उद्बोधन को लोगो ने प्रमुख रूप से सुना और उनके द्वारा गाये होली गीतों पर खूब आनंदित हुए।
उक्त अवसर पर बहन अंजली, मातृ शक्ति की जिला संयोजिका शोभना गुप्ता, बहन अंजली, उर्मिला जायसवाल, मनोज मृदुल,आचार्य अर्जुन, सर्वोत्तम जायसवाल ने भी भजन प्रस्तुत किया।
मुख्यरूप से श्याम बाबू ने सभी नगर वासियों को होली का पर्व सकुशल सम्पन्न होने की बधाई और प्रसाशन को विशेष धन्यवाद ज्ञापित किया जो पूरी लगन के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वाहन करते हुए दिखे।
साथ मे कहा कि आज जिस प्रकार समाज का एक बड़ा तबका इसे शराब व मांस का सेवन तक ही सीमित करके रख दिया है यह सभ्य समाज को आगे आकर इसे रोकना चाहिए। पूर्वजो ने इसे आपसी सद्भाव व वर्ष भर के गिल्वे शिकवे भुलकर एकता के सूत्र को मजबूती के साथ मजबूत करने होंगे।
इस कार्यक्रम में टाण्डा नगर नेहरूनगर के रहने वाले 2012-13 में क्लास 8 तक सरस्वती शिशु मंदिर में शिक्षा प्राप्त करने वाले सरस्वती आयुष गुप्ता पुत्र राजेश मोदनवाल का उत्तर प्रदेश पुलिस में चयन होने पर उसे चन्दन लगाकर अंगवस्र पहना कर प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू व शिशु मंदिर के प्रधानचार्य सहित नगर वासियों ने शुभकामना दिया इसी के साथ होली के दिन निकलने वाले जुलूस में बाबा बागेश्वर सरकार के रोल में अपनी भूमिका निभाने वाले पुल्लु चौरसिया और उनके 2 सुरक्षा गार्ड अभय चौरसिया और प्रियांशु को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आलोक चौरसिया जिला संयोजक बजरंग दल, मोहित गुप्ता,सन्तोष अग्रवाल,कृष्ण कुमार सोनी,पंकज मोदी,सतीश जायसवाल,राम बाबू मिश्र,प्रवीण गुप्ता,सन्तोष खत्री,धीरेंद्र खत्री,आशु यादव,दीपु टण्डन,ओम प्रकाश साहू,अखिलेश जायसवाल,अनुज,अमन,बिट्टू राजभर,मुन्ना मोदी,सत्या आर्य,शैलेश यादव,राजाराम मोदनवाल,जय प्रकाश यादव,बबलु सरदार, छोटू सरदार,रोहित गौड़,सुरेश दास,पुष्पा कसौधन,सोनी गुप्ता सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।