अम्बेडकरनगर: टांडा तहसील क्षेत्र के मखदूम नगर बाजार में स्थित जामा मस्जिद की तरफ से मस्जिद में पढ़ रहे बच्चो की हौसला अफजाई के लिए इनामी जलसा व इस्लाहे मुआशरा (सामजिक सुधार) कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम में बच्चो ने नातिया कलाम और भाई चारा विषय पर तकरीर पेश किया।
मौलाना इर्शास अहमद कासमी की अध्यक्षता व मुफ़्ती मेराज अहमद मदरसा नुरुल इस्लाम के संचालन में आयोजित कार्यक्रम को मौलाना कारी मसूद अहमद द्वारा तिलावते कलाम पाक एवं हाफिज ओसामा द्वारा नात पाक के साथ शुरू किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता मौलाना मकबूल अहमद क़ासमी बाराबंकी ने सामजिक सुधार पर तकरीर करते हुए आपसी भाई चारा बढ़ाने की अपील किया। विशिष्ठ वक्ता मौलाना अब्दुल बारी ने भी अपनी शानदार तकरीर में देश वासियों के साथ प्रेम पूर्वक रहकर इस्लाम की शिक्षाओं पर अमल करने की अपील किया।
उक्त कार्यक्रम मस्जिद कमेटी मखदूम नगर हाजी अजमत अली खान के सर परस्ती में संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री गोपीनाथ वर्मा, समाजसेवी शब्बीर खान, डॉक्टर सिराज अहमद, जमीर अहमद, नफीस खान ताज मोहम्मद, फैज मोहम्मद, मकसूद खान, मोहम्मद जीशान, नईम, आलमगीर, मुजीब अहमद, मोहम्मद हनीफ, मोबीन खान अब्दुल्लाह, समीउल्लाह, जमीलूर्रहमान, अब्दुर्राहमान, संतोष गुप्ता, महेंद्र, अजीज शाह, हुजैफा हमजा आदि लोग मौजूद रहे।