Rate this post

अम्बेडकरनगर: समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला महासचिव व वरिष्ठ नेता राजितराम यादव को समाजवादी पार्टी का जिला प्रवक्ता मनोनीत किया गया है। जिला प्रवक्ता बनाए जाने पर श्री राजितराम को बधाइयां मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है।


सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने राजितराम यादव को जिला प्रवक्ता मनोनीत करते हुए बताया कि जंग बहादुर यादव जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी जनपद अम्बेडकरनगर के प्रस्ताव के अनुसार राजितराम यादव एडवोकेट निवासी ग्राम चाड़ीडिहा पोस्ट भाऊकुआं को समाजवादी पार्टी जनपद अम्बेडकरनगर का जिला प्रवक्ता मनोनीत किया जाता है। श्री राजितराम को बधाइयां मिलना शुरू हो गया है। ज्ञात रहे नगर पालिका जलालपुर निकाय चुनाव में सपा प्रत्याशी को विजय दिलाने में श्री राजितराम ने महत्वपूर्ण भूमिका अदा किया था।