WhatsApp Icon

PWD के जनपदीय अध्यक्ष रामू चौधरी का आकस्मिक निधन-शोक की लहर

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मिसिट्रीयल एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग के जनपदीय अध्यक्ष रामू चौधरी का देर रात्रि में हृदय गति रुकने के कारण आकस्मिक निधन हो गया है। अधिकारियों व कर्मचारियों ने कंडोलैन्स कर श्रधांजलि अर्पित किया।
लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड में कार्यरत व मिसिट्रीयल एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग के जनपदीय अध्यक्ष 52 वर्षीय रामू चौधरी का बीती देर रात्रि उनके आवास अयोध्या में हृदय गति रूकने के कारण निधन होने का समाचार प्राप्त हुआ है। कोर्ट बाबू के नाम से प्रसिद्ध रामू चौधरी काफी सरल व शालीन स्वभाव के व्यक्तित्व वाले थे तथा प्रांतीय खंड सम्बन्धित न्यायलय से सम्बंधित अधिकांश कार्य का भार भी उन पर ही था। अचानक मिले मृत्यु के समाचार से लोक निर्माण विभाग का प्रत्येक अधिकारी व कर्मचारी चकित रह गया। लोक निर्माण कार्यालय खुलते ही सर्वप्रथम कंडोलेंस कर श्रधांजलि अर्पित किया गया। जानकारी के अनुसार लगभग 2 बजे अयोध्या पर अंतिम संस्कार किया जाना है। उक्त जानकारी मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन लोक निर्माण विभाग के जनपदीय महामंत्री मो.रेहान खान ने दिया है।

अन्य खबर

शक्रवार को 21 स्थानों पर निकलेगा होली जुलूस, 1904 स्थानों पर होगा होलिका दहन

युवाओं को स्वरोजगार स्थापना का सरकार दे रही है सुनहरा अवसर, बिना ब्याज के मिल रही है मोटी रकम

गैर प्रान्त के ईंट भट्ठा मज़दूर की संदिग्ध हालत में अचानक मौत, पुलिस के पहुंचने के बाद भी नहीं कराया गया पोस्टमार्टम

error: Content is protected !!