अम्बेडकरनगर: औद्योगिक नगरी टांडा में पवित्र सरयू तट किनारे स्थित नटराज परिसर में आगामी सोमवार को 108 पार्थिव शिवलिंगका 108 यजमानों द्वारा महा रुद्राभिषेक किया जाएगा।
श्री शिव सेवा समिति हनुमानगढ़ी टांडा द्वारा प्रत्येक वर्ष की तरह श्रावण मास के चौथे सोमवार को नटराज परिसर में स्थित नारायणी शिवालय के समक्ष महा रुद्राभिषेक का आयेजन किया गया है। ज्योतिर्विद पंडित राकेश मिश्रा उर्फ गुड्डू महाराज ने बताया कि पूर्व वर्षों की तरह पवित्र सावन माह के चौथे सोमवार की शाम को पवित्र सरयू तट किनारे नटराज परिसर में महा रुद्राभिषेक के तहत 108 यजमानों द्वारा 108 पार्थिव शिवलिंग का विधि विधान के तहत अभिषेक किया जाएगा। उन्होंने बताया कि धर्मशास्त्रों एवं पुराणों में प्राप्त रुद्राभिषेक पूजा अत्यंत प्रभावशाली होती है जिससे भगवान शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं एवं भक्त को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं। भगवान शिव भक्तों के सारे दुखों को हर कर उनका जीवन सुख शांति और समृद्धि से भर देते हैं तथा भक्तजनों की कुंडली के दोष एवं ग्रहों को शांत करने में सहायक होते हैं।