WhatsApp Icon

आशिक मिजाज दबंग ने दिन दहाड़े घर में घुसकर कथित प्रेमिका को मारी गोली – मौत

Sharing Is Caring:

पुलिस अधीक्षक ने घटना का निरीक्षण कर हत्यारोपी को पकड़ने के लिए किया टीम गठित

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

मैंनपुरी (भोगांव: रिपोर्ट गुलज़ार शक़ील) आशिक मिजाज युवक ने दिनदहाडे घर मे घुसकर महिला की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना को अन्जाम देकर भाग रहे युवक को ग्रामीणो ने प्रयास किया तो युवक अपनी बाइक को छोडकर भाग गया। पुलिस ने बाइक को बरामद कर
लिया है। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। बतातें है कि थाना क्षेत्र के ग्राम छाछा निवासी योगेन्द्र ने अपनी
पुत्री अन्जू की शादी लगभग सात माह पूर्व थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम
हटउ मुवारकपुर निवासी अजीत के साथ की थी गावं का ही कुलदीप पुत्र महाराज सिंह आये दिन उसे परेशान करता था जिससे अजीज आकर योगेन्द्र ने अपनी पुत्री की शादी अजीत के साथ कर दी थी। शादी के बाद भी कुलदीप एकतरफा प्यार मे पागल होकर अन्जू को जान से मारने की धमकी देकर कहता था कि अजीत
को छोड दे नही तो बह उसे जान से मार देगा। शनिवार को लगभग डेढ बजे कुलदीप बाइक से अन्जू के घर आया और जाति सूचक गालियां देंते हुये धमकी दी कि यदि उसके प्यार को स्वीकार कर ले नही तो बह उसे जान से मार देगा अन्जू के मना करने पर प्यार मे पागल युवक ने अन्जू पर तमंचे सें फायर कर दिया जो कि अन्जू के सिर मे जा लगी जिससे अन्जू जमीन पर गिरकर लहुलुहान हो गई। फायरिंग की आबाज सुनकर जब लोग घटना स्थल की तरफ भागे तो कुलदीप भाग रहा था तभी ग्रामीणो ने कुलदीप की घेरावन्दी की तो कुलदीप बाइक को छोडकर भाग गया। घटना की जानकारी थाना पुलिस को मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक बीएस भाटी ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियो को देकर घटना स्थल पर पहुचे और महिला को इलाज के लिये जिला चिकित्सालय भिजवाया किन्तु रास्ते में महिला ने दम तोड दिया। दिनदहाडें हत्या की जानकारी होने पर मौके पर पहुचें पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित ने घटना के सम्बन्ध मे जानकारी जुटाई और टीमे गठित कर पुलिस को युवक को पकडने के शीघ्र निर्देश दिये। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है।

अन्य खबर

भगवान शिव व माता पार्वती का व्रत रख कर सुहागिनों ने अपने पति की दीर्घायु की किया कामना

टाण्डा नगर को हराभरा बनाने की मुहिम में लगातार जुटा है बागबान फाऊंडेशन

टाण्डा-बस्ती रेलमार्ग निर्माण के लिए डीएम ने उत्तर रेलवे को भेजा पत्र

error: Content is protected !!