WhatsApp Icon

अनियंत्रित पुलिस लिखे वाहन से मासूम जायरीन की दर्दनाक मौत, दरोगा की बताई जा रही है गाड़ी, चालक नशे में था चूर

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: विश्व विख्यात दरगाह किछौछा में तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित पुलिस लिखे वाहन की चपेट में आने से 09 वर्षीय मासूम जायरीन की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बसखारी थाना के एक दरोगा की पर्सनल गाड़ी बताई जा रही है तथा चालक काफी नशे में बताया जा रहा है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को होली व जुमा की नमाज़ के सकुशल समापन के बाद शाम लगभग 04 बजे दरगाह किछौछा से नगर पंचायत मार्ग की तरफ तेज़ रफ़्तार अनियंत्रित सफेद चार पहिया वाहन की चपेट में आने से 09 वर्षीय ज़ीशान पुत्र नौशाद निवासी जनपद सीतापुर की दर्दनाक मौत हो गई। परिजनों के अनुसार उक्त गाड़ी पर पुलिस लिखा हुआ था तथा गाड़ी काफी तेज रफ्तार व अनियंत्रित थी किसका नंबर यूपी 70 एजी 3224 बताया जा रहा है। उक्त गाड़ी बसखारी में तैनात एक दरोगा की बताई जा रही है। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया और शव को नगर पंचायत के सामने रख कर जाम लगाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन स्थानीय लोगों के समझाने पर जाम ना लगा कर शव को थाना पर ले जाया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चर्चा है कि बसखारी थाना में तैनात एक दरोगा की पर्सनल गाड़ी थी जिसे लेकर थाना परिसर में ही खड़ा किया गया है और उक्त गाड़ी को परिजनों द्वारा पुष्टि भी की गई है हालांकि बसखारी पुलिस द्वारा मामले को रफादफा करने के प्रयास में है और परिजनों से अज्ञात के खिलाफ तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज कर दिया है जिससे स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है।

अन्य खबर

अम्बेडकरनगर ने पेश की आपसी सौहार्द की अनोखी मिसाल, होली जुलूस व जुमा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न, प्रशासन सहित आमजन ने भी ली राहत की सांस

मुबारकपुर के लाल ने भी किया कमाल, बधाइयों का दौर जारी

गैस लीकेज से लगी आग, दो सगी बहनों की मौत, माता पिता भी झुलसे

error: Content is protected !!