WhatsApp Icon

गैस लीकेज से लगी आग, दो सगी बहनों की मौत, माता पिता भी झुलसे

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: गैस लीकेज होने के कारण भयंकर आग लग गई जिसमें दो सगी बहनों की झुलसने के कारण मौत हो गई जबकि माता पिता गंभीर रूप से घायल हो गए।


घटना बेवाना थाना क्षेत्र के समोखरपुर गाँव के पुरवा कुरिया की है जहां गुरुवार शाम में खाना बनाने के लिए जैसे माचिस जलाई वैसे पूरा घर आग के गोले में तब्दील हो गया जिसकी चपेट में आने से हौसला प्रसाद की 19 वर्षीय पुत्री दिव्यांशी व 05 वर्षीय श्रेया आग की चपेट में आने से झुलस गए और दोनों की मौत हो गई। चीख पुकार पर हौसला प्रसाद व उनकी पत्नी कमल पहुंच कर आग बुझाने का प्रयास किया जिसमें दोनों झुलस गए। घायल हौसला प्रसाद व कमल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा दोनों मृतिकाओं के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। जानकारी के अनुसार मृतिका दिव्यांशी नेत्रहीन (अंधी) थी जिसके कारण बाहर नहीं निकल सकी और 05 वर्षीय श्रेया भी भाग नहीं सकी और गिरने के कारण झुलस गई। बहरहाल होली की पूर्व संध्या पर होलिका दहन से थोड़ा पहले हुए दर्दनाक हादसे से कोहराम मच गया है।

अन्य खबर

महामूर्ख सम्मेलन में नज़र आई हिंदुस्तान की वास्तविक तश्वीर, अराजकों के मुंह पर करारा तमंचा, गुदगुदी का विमोचन

अनियंत्रित पुलिस लिखे वाहन से मासूम जायरीन की दर्दनाक मौत, दरोगा की बताई जा रही है गाड़ी, चालक नशे में था चूर

अम्बेडकरनगर ने पेश की आपसी सौहार्द की अनोखी मिसाल, होली जुलूस व जुमा की नमाज़ सकुशल सम्पन्न, प्रशासन सहित आमजन ने भी ली राहत की सांस

error: Content is protected !!