WhatsApp Icon

पुलिस लाइन के सभाकक्ष में संचालित हुई मासूम छात्रों की कक्षाएं

Sharing Is Caring:

अम्बेडकरनगर: पुलिस लाइन सभागार में प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से शिक्षा गोद लिए गए दो दर्जन से अधिक मासूम छात्र छात्राओं की कक्षाएं आयोजित कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी व प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा 26 बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा दिलाने का बीड़ा उठाए गया था। कोविड 19 के दौरान बंद पड़े स्कूलों के पुनः खुलने पर बच्चों को उनके कर्तव्यों का बोध कराने के लिए पुलिस लाइन के सभागार में कक्षाएं संचालित हुई। बताते चलें कि पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी तथा प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष शरद यादव द्वारा 26 बच्चों को गोद लेकर उन्हें अच्छी तालीम दिलाने के लिए शिक्षा खर्च का बीणा उठाया है, बच्चों को उनके कर्तव्यों का बोध कराने के लिए पुलिस लाइन के सभाकक्ष में कक्षाएं संचालित होती रहती है। शनिवार को बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा के साथ पढ़ाई के महत्व पर ध्यान आकृष्ट करने के लिए पुलिस लाइन के सभाकक्ष में मीडिया सेल प्रभारी दीपिका सिंह तथा आर आई त्रिभुवन नाथ की उपस्थिति में कक्षा का संचालन किया गया। इस दौरान बच्चों को शिक्षा का महत्व पर ध्यान आकृष्ट कराती हुई त्रिभुवन नाथ द्विवेदी ने कहा कि शिक्षा वह कुंजी है जिसके द्वारा सफलता के नए आयाम को प्राप्त किया जा सकता है उन्होंने खासकर बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा के द्वारा ही आत्म सम्मान एवं सुरक्षा संभव है। इस दौरान प्रभावती कैलाश चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव,जावेद राईन, मोहम्मद इरफान सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

अन्य खबर

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष ने वृद्धाश्रम में कम्बल वितरित कर मनाया पुत्र आदित्य पटेल का जन्मदिन

बिना शासनादेश बदल गया सरकारी आयुर्वेदिक अस्पताल का नाम, आरटीआई में खुलासा, जांच की मांग तेज़

विहिप ने यूनुस खान का पुतला दहन कर बांग्लादेश के खिलाफ बुलंद की आवाज़

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.