WhatsApp Icon

पीएम किसान उत्सव दिवस पर किसानों को भेंट की गई सम्मान निधि की 20वीं क़िस्त

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के वितरण के अवसर पर शनिवार को विकास खंड अकबरपुर स्थित परिसर में जनपद स्तरीय “पीएम किसान उत्सव दिवस” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान वाराणसी में आयोजित प्रधानमंत्री जी के मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी किया गया।

इसी क्रम में जनपद के सभी विकासखंडों, कृषि विज्ञान केंद्रों एवं विभिन्न पंचायतों में भी उत्सव दिवस का आयोजन कर वाराणसी से प्रधानमंत्री के संबोधन का सजीव प्रसारण कराया गया। तथा उपस्थित किसानों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न खेती-बाड़ी से जुड़ी हुई जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की गई।


जनपद स्तरीय कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में सदस्य विधान परिषद हरिओम पांडेय, विधायक कटेहरी धर्मराज निषाद सहित जनपद स्तरीय विभागीय अधिकारीगण तथा बड़ी संख्या में प्रगतिशील कृषक बंधु उपस्थित रहे। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किस्त के अंतर्गत जनपद अंबेडकर नगर के 03 लाख 88 हजार 150 किसानों के खातों में 77 करोड़ 63 लाख रुपये की धनराशि डीबीटी माध्यम से भेजी गई है। अब तक योजना के अंतर्गत 1294 करोड़ रुपये की राशि जनपद के कृषकों को लाभस्वरूप प्राप्त हो चुकी है।
कार्यक्रम में उद्यान, पशुपालन, गन्ना, मत्स्य, जैविक खेती एवं हनी उत्पादन से संबंधित विभागों द्वारा अपने-अपने स्टॉल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, सोलर पंप योजना, कृषि यंत्रीकरण योजना आदि के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवं कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए।
एमएलसी हरिओम पांडेय ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के महत्व पर प्रकाश डालते हुए माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार किसने की आय को बढ़ाने के लिए वृहद स्तर पर योजनाओं पर प्रकाश डाला।

अन्य खबर

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

error: Content is protected !!