अम्बेडकरनगर जनपद की तहसील जलालपुर के मुरवाह गाँव में सामाजिक कार्यकर्ता चन्द्रेश गौतम के पिता की प्रतिमा व मंदिर का शनिवार को वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने अनावरण किया। देश, धर्म व समाज के लिए विशेष कार्य करने वाले महान विभूतियों की स्थापित प्रतिमाओं को अपने अवश्य देखा होगा लेकिन किसी विभूति व व्यक्ति विशेष की मंदिर के बारे में शायद ही सुना हो।
जी हाँ, जलालपुर के मुरवाह गाँव निवासी चन्द्रेश गौतम ने अपने स्वर्गीय पिता को श्रद्धांजलि देने के लिए उनकी प्रतिमा ही नहीं बनवाई बल्कि उनकी याद में पूरा मंदिर ही बना डाला। श्री चन्द्रेश ने अपने पिता की प्रतिमा व मंदिर का वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा के हाथों विधिवत आवरण काफी धूमधाम से कराया।
अपने पूर्वज की याद में बनवाई गई जनपद की पहली मंदिर को क्षेत्र में खूब चर्चाएं हो रही है।
अनूठे मंदिर का वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा ने किया अनावरण


