WhatsApp Icon

बरसात ने मचाई जमकर तबाही – छप्पर गिरने से वृद्धा की मौत – जनजीवन अस्तव्यस्त

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: तीन दिनों तक हुई मूसलाधार बरसात ने जनपद में जमकर तबाही मचाई। कई कच्चे जर्जर व छप्परनुमा मकान धराशायी हुआ जिसनें एक वृद्धा की मौत हो गई तथा बरसात का पानी किसानों के लिए भी मुसीबत बन गया। नगर ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में चारों तरफ पानी ही पानी नज़र आ रहा है। कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की सूचना है तथा कई स्थानों पर बिजली का खम्बा व पेड़ गिरने से आम जनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

गुरुवार दोपहर से शुरू हुआ बरसात ने शनिवार सुबह तक काफी कोहराम मचाया। जलालपुर थानाक्षेत्र के लखनीपुर गाँव में छप्पर नुमा मकान गिरने से 80 वर्षीय राजदेई (लालदेई) पत्नी शीतला प्रसाद की मौत हो गई। जलालपुर उप जिलाधिकारी पवन जायसवाल ने आपदा राहत कोष से मृतिका के पुत्र को चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता भेंट किया
अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के शहजादपुर पण्डाटोला में राजकुमारी पत्नी स्व.सोमनाथ की 40 फ़ीट लंबी दीवार धराशाई हो गई जिससे उसका भारी नुकसान हुआ।

विकास खंड टांडा के ग्राम बाजितपुर पोस्ट मखदूम नगर में जल भराव की समस्या से कई परिवार पीड़ित हैं। उक्त गाँव में जल निकासी ना होने से जल भराव हो गया है और आधा दर्जन परिवार घरों में कोड होकर रह गए हैं।

टांडा नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने का समाचार प्राप्त हुआ है हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। विकास खंड टांडा के ग्राम आसोपुर में भी बरसात का पानी घरों के अंदर घुस गया है जिससे ग्रामीणों का बुरा हाल है।

टांडा नगर पालिका क्षेत्र के मुबारकपुर वार्ड नंबर 06 के मोहल्लाह अंसारगंज व हरिजन बस्ती में भारी जल भराव से लोग परेशान हैं। स्थानीय सभासद मो.नसीम द्वारा गत दिनों अंसार गंज व हरिजन बस्ती में जलभराव की समस्या से जिलाधिकारी को अवगत कराया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने शीघ्र समस्या से निजात कराने का आश्वासन दिया था लेकिन समस्या तस की तस बनी हुई है जिससे भारी आक्रोश व्याप्त है।

टांडा नगर क्षेत्र के मोहल्लाह कस्बा स्थित नया रामलीला के पास सुनीता (रामपति पत्नी स्व.तीज) का मकान भी बीती देर रात्रि में धराशायी हो गया। भियांव रफीगंज में बाजार में स्थित दुकानों व घरों में पानी घुस गया जिसके कारण आमजनों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। जैतुर थानाक्षेत्र में भी छप्पर गिरने की सूचना प्राप्त हो रही है।
भारी बरसात होने से खेतों में भी पानी भर गया है तथा कई किसानों की खड़ी फसल भी बर्बाद हो गई है।
कई स्थानों पर बिजली का खम्बा गिर गया जिससे काफी क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। कई स्थानों पर पेड़ों के गिरने से कुछ समय के लिए आवागमन बाधित हुआ। नगर क्षेत्र से लेकर ग्रामीण आंचलों तक पानी ही पानी नज़र आ रहा है।

अन्य खबर

हाउस टैक्स कर निर्धारण रेट पर पूर्व चेयरमैन सहित कई सभासदों ने भी लगाई आपत्तियां

शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व पर मिशन शक्ति फेज-5.0 का हुआ शुभारंभ – 90 दिनों तक चलेगा विशेष अभियान

किसी भी दशा में ऐश नहीं उड़ने देंगे – सीएसआर के तहत हर क्षेत्र में हो रहा है काम : एनटीपीसी 

error: Content is protected !!