अम्बेडकरनगर: रविवार को एनएसयूआई कांग्रेस की एक बैठक टाण्डा नगर के सकरावल पूरब एकता मैदान में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता एनएसयूआई जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद उर्फ जीशान ने किया जिसका संचालन टांडा नगर अध्यक्ष शाहबाज अहमद अंसारी ने किया । बैठक में मुख्य अतिथि शाहबाज, जासलीक अनवर के रूप में रहे। बैठक में जिला अध्यक्ष मोहम्मद असद ने मोहम्मद सालकीन अंसारी को एनएसयूआई कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष और सायम सिद्दीकी को जिला महासचिव पद पर मनोनयन किया। जिला अध्यक्ष ने निर्देश किया कि बोर्ड परीक्षा को मद्देनजर रखते हुए कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि कोई भी छात्र एवं छात्रा केंद्र की तरफ जाते मिले तो लोग उनको अपने स्तर से उनके केंद्र तक पहुंचाने का कष्ट करें। बैठक में दानिश बनारसी, जावेद अंसारी, तनवीर अहमद, सत्येंद्र नाथ मिश्रा, मोहम्मद साजन, आवेश रजा खान, मोहम्मद शकील, शीराज फाजिल आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
NSUI ने युवा ज़िला कमेटी के पदाधिकारियों का किया एलान-मनोनयन पत्र वितरित
