NRC व CAA देश और संविधान के लिए ख़तरा , NRV लागू करे सरकार-कांग्रेस

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

NRC व CAA इस देश और संविधान के लिए खतरा है, हम इसका पुरजोर विरोध करते हैं और सरकार से मांग करते हैं कि देश में बेरोजगारों का रजिस्टर तैयार किया जाए। उक्त बातें प्रेस वार्ता के दौरान कांग्रेस युवक जिलाध्यक्ष सतीश प्रजापति ने कहा। उन्होंने कहा कि देश में बेरोजगारों की फौज बढ़ती जा रही है इसलिए NRC व CAA के बदले NRV (नेशनल रजिस्टर ऑफ एम्प्लॉयड) लागू किया जाए। श्री प्रजापति ने कहा कि युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष दीपेन्द्र सिंह दीपंकर एवं राष्ट्रीय सचिव मनीष चौधरी के आह्वान पर जयपुर में युवा आक्रोश रैली तथा NRV के समर्थन में जिला कांग्रेस कार्यालय पर युवक कांग्रेस द्वारा प्रेस कांफ्रेंस बुलाया गई थी। जिला प्रभारी रंजीत सिंह ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द NRV लागू करे जिससे पता चल सके कि देश में कितने युवक बेरोजगार हैं और सरकार उन्हें रोजगार देने का काम करे। प्रेस वार्ता के दौरान वरिष्ठ नेता गुलाम रसूल छोटू, प्रदेश सचिव युवक कांग्रेस दीपक शर्मा, जिला महासचिव अभिषेक दूबे, अनस आलम बेग, कर्मवीर सिंह, सुनील गौड़, अजय तिवारी, विशाल वर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

अन्य खबर

कूड़ों की बदबू से कराह रहा है दरगाह किछौछा परिक्षेत्र – महामारी फैलने की आशंका से भयभीत हैं स्थानीय लोग

टांडा पुलिस की प्रभावी पैरवी से हत्याभियुक्त को मिली आजीवन कारावास की सज़ा

सावन के पहले सोमवार को उमड़ी शिव भक्तों की भीड़ – जयकारों से गूंजा शिवालय

error: Content is protected !!