शासन की सरकारी कार्यों में पारदर्शिता वाली मंशा हो रही है तार-तार
अम्बेडकरनगर ( रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) अयोध्या मंडल की ए श्रेणी की दर्ज़ा प्राप्त नगर पालिका परिषद टाण्डा में टैक्सी स्टैण्ड ठेका नीलामी का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। डेढ़ दर्जन नाराज़ सभासदों द्वारा टैक्सी स्टैंड ठेका नीलामी से पहले किसी भी कीमत पर मूल बजट 2024-25 के प्रस्ताव पर सहमति की मुहर नहीं लगाना चाहते थे जिसको लेकर नगर पालिका बोर्ड सदन में पक्ष व विपक्ष सभासदों के बीच जमकर विवाद हुआ था।
बताते चलेंकि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा द्वारा टैक्सी स्टैण्ड ठेका नीलामी की निविदा ऑनलाइन आमन्त्रित किया गया है जो 04 सितंबर को ओपन किया जाएगा। टाण्डा नगर क्षेत्र में टैक्सी स्टैंड नीलामी व मूल बजट प्रस्ताव को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है। प्राप्त जानकारी ल अनुसार टाण्डा नगर पालिका द्वारा टैक्सी स्टैंड ठेका नीलामी को ऑफ लाइन आमन्त्रित किया गया था जिसमें लगभग आधा दर्जन लोगों ने प्रपत्र जमा किया परंतु काफी समय होने के बाद भी नीलामी प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। सूत्रों के अनुसार टाण्डा नगर पालिका प्रशासन आगामी बोर्ड बैठक से पहले टैक्सी स्टैंड की नीलामी कराना चाहती है जिसके लिए 05 सितंबर की तारीख निर्धारित किया गया है।
शासन की निष्पक्षता व पारदर्शिता की मंशानुसार 10 लाख से अधिक के कार्यों की निविदा ऑनलाइन आमन्त्रित की जाती है जिससे कार्यों में पारदर्शिता बनी रहे जबकि टैक्सी स्टैंड ठेका की नीलामी 50 लाख रुपये से भी अधिक है लेकिन नगर पालिका प्रशासन द्वारा ऑनलाइन निविदा की जगह ऑफ लाइन निविदा ही आमन्त्रित की गई है जबकि नगर पंचायत अशरफ पुर किछौछा में पारदर्शिता के कारण टैक्सी स्टैंड ठेका की नीलामी ऑनलाइन कराई जा रही है।
बहरहाल टाण्डा नगर पालिका परिषद की बहुप्रतीक्षित टैक्सी स्टैंड ठेका नीलामी ऑनलाइन ना कराने से शासन की पारदर्शिता की मंशा पर पानी फिरता नज़र आ रहा है जिसकी काफी चर्चाएं हो रही है।