अम्बेडकरनगर: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 233 टांडा बसखारी मार्ग पर त्रिमोहनी के निकट अज्ञात बाइक बदमाशों ने एक महिला स्व छिनतई की घटना को अंजाम दिया जिससे हड़कम्प मच गया। घटना स्थल का एडिशनल एसपी विशाल पांडेय ने निरीक्षण कर तीन टीम गठित करते हुए सीओ टांडा शुभम कुमार व कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी को कई दिशा निर्देश जारी किया। छिनतई की घटना के दौरान बाइक से गिर कर गंभीर रूप से घायल हुई महिला को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बसखारी थानाक्षेत्र के किछौछा निवासी हयात मोहम्मद उर्फ फ़िरोज़ बाइक से अपनी पत्नी के साथ टांडा से बसखारी की ट्राफी जा रहे थे कि टांडा कोतवाली क्षेत्र के त्रिमोहानी के निकट अज्ञात बाइक बदमाशों ने चलती बाइक से ही महिला का पर्स व गले की चैन छीन कर फरार हो गए जिस में महिला असन्तुलित होकर गिर कर घायल हो गई। आननफानन में महिला को प्राथमिक इलाज़ के बाद चिकित्सकों की सलाह पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मौके पर टांडा कोतवाली निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी, एसएसआई वेद प्रकाश यादव हमराहियों के साथ पहुंच गए। एडिशनल एसपी विशाल पांडेय व सीओ टांडा शुभम कुमार ने भी घटना स्थल का निरीक्षण किया। सीओ टांडा श्री शुभम ने बताया घटना का घटना का पर्दाफाश करने के लिए तीन टीमों को लगाया गया है और शीघ्र खुलासा किया जाएगा।