WhatsApp Icon

संभल कांड पर जमकर बिफरे पूर्व सीएम, सपाइयों ने जमकर किया स्वागत, पढ़िए पूरी खबर

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: एक दिवसीय जनपदीय दौरे पर आए पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने संभल कांड पर खुल कर बोलते हुए सूबे की सरकार व प्रशासन को घेरा तथा उपचुनाव को लेकर अम्बेडकर नगर के डीएम एसपी सहित भाजपा व चुनाव आयोग पर कटाक्ष किया।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त की पुत्री के विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए और फिर टांडा तहसील क्षेत्र के बुढ़नापुर गाँव स्थित पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा के आवास पर पहुंच कर उनके स्व.माता श्री को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
सपा के कद्दावर नेता व पूर्व एमएलसी अजय कुमार उर्फ विशाल वर्मा के आवास पर पहुंचे श्री अखिलेश ने परिजनों से मुलाकात करते हुए 20 वर्ष पूर्व पहली बार बुढ़नापुर आने का वाकया सुनाया। श्री अखिलेश ने पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा की स्व.माता दमयन्ती वर्मा को पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि दिया।
श्री अखिलेश ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि संभल में वो कौन भाजपा के लोग थे जो नारा लगा कर सर्वे के लिए निकले थे, उन्होंने कहा कि क्या सरकार व प्रशासन नारा लगाने वाले पर कार्यवाही की, क्या जिस तरह से गंभीर धाराएं लगाई गई है उस तरह से जुर्माना व धाराएं लगेगी। श्री अखिलेश ने कहा कि संभल में पुलिस की गोली से जान गई है लेकिन डॉक्टरों पर दबाव बना कर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट बदली जा रही है, वहां का प्रशासन कठपुतली मंडल के लोग हैं।

श्री अखिलेश ने कहा कि संभल में न्याय नहीं दे रहे हैं बल्कि वहां के लोगों पर अन्याय किया जा रहा है।
श्री अखिलेश ने कटेहरी उपचुनाव पर चुनाव आयोग व भाजपा के साथ डीएम एसपी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कटेहरी में स्कूटी व सिलाई मशीन किसने बांटा था, उन्होंने कहा कि डीएम एसपी के इशारों पर एक ही उंगली द्वारा ईवीएम का बटन बार बार दबा कर जीत दिलाई गई है, उन्हीने कहा कि डीएम एसपी का सम्मान होना चाहिए, वो सम्मान चुनाव आयोग दे या आने वाली कोई सरकार दे।
श्री अखिलेश ने कहा कि भाजपा संविधान से नहीं मन विधान से चलती है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में लोग वोट करते हैं लेकिन ये तंत्र से वोट डलवाते हैं।
श्री विशाल के आवास पर लगा पोस्टर “27 में सत्ताधीश” के सवाल पर जवाब देते हुए श्री अखिलेश ने कहा कि 2027 के लिए सपा के साथ साथ जनता को अपने अधिकार व संविधान की रक्षा के लिए खुद तैयारी करनी होगी। उक्त अवसर पर सपा के राष्ट्रीय महासचिव व अकबरपुर विधायक राम अचल राजभर, सपा के राष्ट्रीय सचिव व टांडा विधायक राममूर्ति वर्मा, जिलाध्यक्ष जंग बहादर यादव, जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू सहित बड़ी संख्या में सपा के पदाधिकारी व कार्यक्रताओ द्वारा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष का जमकर स्वागत किया गया।

अन्य खबर

काव्य संध्या व उत्कृष्ट सम्मान समारोह का भव्य हुआ आयोजन, सफाई कर्मियों को राजमंत्री ने किया सम्मानित

ठण्ड से मानव जीवन को बचाने की मुहिम शुरू, जामिया फाउंडेशन टीम ने जिला जेल में निरुद्ध कैदियों को भेंट किया कंबल

विज्ञान प्रदर्शनी से छात्राओं में होता है मानसिक व बौद्धिक विकास, इण्टर तक के छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

error: Content is protected !!