WhatsApp Icon

NDRF व SDRF की टीम के अथक प्रयास से नदी से निकाला गया दोनों युवकों का शव

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट:गोपाल सोनकर जलालपुर) जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के शाहपुर फिरोजपुर निवासी राकेश लोना पुत्र भुल्ली व रिंकू लोना पुत्र आशाराम सियाराम और प्रदीप के साथ पक्खर पुर नदी के किनारे केकड़ा पकड़ने के लिए मंगलवार को गये हुए थे जहां अचानक पैर फिसलने के चलते एक युवक डूबने लगा जिसे बचाने के चक्कर में दूसरा युवक भी नदी में डूब गया।
जिसकी सूचना प्रशासन मिलते ही गोताखोरो के द्वारा शव को निकालने का प्रयास किया गया लेकिन फिर शाम तक देर शाम तक सफलता न मिलने के कारण प्रशासन द्वारा गोरखपुर S D R F की टीम को बुलाया गया जिसे काफी मशक्कत के बाद कल शाम को एक शव को तलाश कर लिया गया था , लेकिन दूसरे शव को काफी रात तक तलाश करने के बावजूद भी नहीं मिला। जिसे गुरुवार की सुबह से ही N D R F की टीम शव को तलाश में लगी हुई थी जो गुरुवार को काफी मसक्कत के बाद शाम को शव को खोज निकाली है। जिसे विधिक कार्यवाही को पूरा करते हुए सबको को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।

अन्य खबर

सभी पात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से सम्मिलित कराया जाए : जिला निर्वाचन अधिकारी

गाँव के बाहर बाग में पेड़ से झूलता मिला अज्ञात युवक का शव

पीडीए के साथियों को एसआईआर में सावधानी बरतने की जरूरत : राममूर्ति वर्मा

error: Content is protected !!