अम्बेडकरनगर: वैशिक महामारी में हुए लॉक डाउन के दौरान जरूरत मंदों की दिल खोल कर मदद करने वाले नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद मोइन एडवोकेट ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों सहित वरिष्ठ समाज सेवी धर्मवीर सिंह बग्गा, पंख संस्था अंशु बग्गा, हेल्प प्वाइंट एनजीओ तथा सूचना न्यूज़ टीम को भी सम्मानित किया।
आलापुर तहसील क्षेत्र में सामाजिक कार्यों को नई दिशा देने वाले नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष व प्रसिद्ध अधिवक्ता मोहम्मद मोईन द्वारा पुलिस कप्तान आलोक प्रियदर्शी, अपर पुलिस कप्तान अवनीश कुमार मिश्र को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। कोरोना काल के दौरान पूरे जनपद में सैनिटाइजर का इतिहास बनाने वाले वरिष्ठ समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंट कर अधिवक्ता मोईन व सामाजिक कार्यकर्ता नीलेश यादव ने सम्मानित किया। श्री मोइन ने कहा कि श्री बग्गा के कुशल नेतृत्व में सेवहि धर्म: टीम ने कोरोना काल के दौरान जमीनी कार्य कर आमजनों सहित प्रशासन का भी काफी सहयोग किया है जो काफी सराहनीय है।
पंख संस्था अध्यक्ष अंशु बग्गा को रक्तदान का विशेष अभियान चलाने तथा हेल्प प्वाइंट एनजीओ के वरिष्ठ सदस्य शाह आलम अंसारी को विशेष सामाजिक कार्यों के लिए अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र भेंट कर नई उम्मीद वेलफेयर ट्रस्ट ने सम्मानित किया। प्रशासनिक अमले व सामाजिक कार्यकर्ताओं सहित लॉक डाउन के दौरान कोरोना की विशेष अपडेट देने के लिए सूचना न्यूज़ एडिटर आलम खान को भी अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर नई उम्मीद ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहम्मद मोइन एडवोकेट ने सम्मानित किया।
श्री मोइन ने सूचना न्यूज़ टीम की भूरी भूरी सराहना करते हुए कहा कि गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध सूचना न्यूज़ एप्प सहित सोशल मीडिया के सभी प्लेटफार्म पर सूचना न्यूज़ काफी एक्टिव है जिससे जनपद वासियों को काफी सुविधायें मिल रही है। आपको बताते चलेंकि नई उम्मीद ट्रस्ट द्वारा गत दिनों पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान चलाते हुए 500 से अधिक वृक्षों का पौधारोपण जमीनी स्तर पर किया गया था तथा वैशिक महामारी में लॉक डाउन के दौरान जरूरत मंदों तक बढ़चढ़ कर मदद पहुंचाई गई थी।
नई उम्मीद ट्रस्ट ने प्रशासनिक व सामाजिक लोगों सहित सूचना न्यूज़ टीम को भी किया समानित


