अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: गोपाल सोनकर जलालपुर) राजस्व संबंधी विवादों में अनावश्यक पुलिसिया हस्तक्षेप रोकने के डीजी के आदेश को दरकिनार कर थानाध्यक्ष द्वारा अनावश्यक दबाव बनाने के विरुद्ध पीड़ित महिला ने एसडीएम से शिकायत इनय गया है।
मामला कटका थाना क्षेत्र के ग्राम मुंडेहरा गांव का है जहां पीड़िता नसरीन पत्नी मोहम्मद अली व शबनम पत्नी वाजिद अली ने उप जिलाधिकारी जलालपुर हरिशंकर लाल को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि उसके ससुर ने रजिस्टर्ड वसीयत कर दिया था जिसका मुकदमा जलालपुर तहसीलदार के न्यायालय में विचाराधीन है। लेकिन उसके बावजूद भी कटका थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्य लगातार तीन दिन से मामले में समझौता करने के लिए बहुत दबाव बना रहे है। पीड़ित महिला ने कटका थाना प्रभारी के अनावश्यक हस्तक्षेप और उत्पीड़न से परेशान होकर उपजिलाधिकारी से इस मामले में थानाध्यक्ष के अनावश्यक दबाव को रोकने और न्याय दिलाने की मांग की है।
वही कटका थानाध्यक्ष अभय कुमार मौर्य ने बताया कि उक्त मामले में प्रार्थना पत्र आया था हमारे तरफ से कोई दबाव नही बनाया गया। यथास्थिति बनाते हुए न्यायायल से मामले को निस्तारण कराने की बात कहते हुए वापस भेज दिया गया है।