सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: पवित्र रमजान माह में खुदा की इबादत के लिए रोजेदार पूरे माह का रोजा रखकर पांचों वक्त की नमाज अदा करते हुए मानव कल्याण हेतु अपनी आय का कुछ अंश गरीबों को दान कर पुण्य का भागीदार बन रहे हैं।

पवित्र रमजान माह के प्रारंभ होते ही विश्व प्रसिद्ध सूफी संत सैयद मखदूम अशरफ की दरगाह से मानवता की मिसाल पेश कर रहे स्प्रिचुअल फाउंडेशन जामिया सूफिया के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद जिलानी अशरफ ने विगत कई वर्षों से पूरे रमजान माह के दौरान रमजान किट का वितरण करते आ रहे हैं। इसी कड़ी में सैयद मोहम्मद जिलानी की तरफ से 500 किट वितरण के सापेक्ष 45 किट पवित्र रमजान माह के प्रारंभ होने के दौरान मुख्य अतिथि वरिष्ठ समाजसेवी शरद यादव के हाथों द्वारा गरीब रोजेदारों को किछौछा दरगाह में रमजान किट का वितरण किया गया। रमजान के वितरण के दौरान मुख्य अतिथि समाजसेवी शरद यादव ने कहा कि इस प्रकार के दैनिक उपयोग के वस्तुओं के वितरण से गरीब एवं दूरदराज से आये परिवारो के रोजे आसानी से सम्पन्न हो जाते हैं। दैनिक उपयोग की वस्तुओं का थैला प्राप्त कर गरीब असहाय परिवार के चेहरे पर अजीब खुशी एवं मुस्कान दिखाई पड़ी। किट वितरण के दौरान मोहम्मद नदीम खान, तौफीक, खलीलुर्लहमान, मोहम्मद इरफान, हैदर अली,रेखान खा, अरविंद कुमार, एजाज पठान, मोहम्मद शरीफ, शिवम पवार सहित आदि लोग मौजूद रहे।

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now