अटेवा अम्बेडकरनगर द्वारा “सांसद के द्वार घंटी बजाओ” कार्यक्रम का सफल आयोजन
अम्बेडकरनगर: पुरानी पेंशन की पुनः बहाली हेतु NMOPS / ATEWA के आहवान पर सम्पूर्ण देश मे सभी सांसदों के आवास पर घंटी बजाओ कार्यक्रम का आयोजन देश के सभी प्रदेशों में जारी है। इसी क्रम में गुरुवार को स्थानीय लोकसभा क्षेत्र अम्बेडकरनगर के सांसद रितेश पाण्डेय के अकबरपुर स्थित आवास पर सांसद के द्वार घंटी बजाओ कार्यक्रम के तहत ब्लाक परिसर अकबरपुर से सांसद जी के आवास तक एक शान्तिमार्च के रूप में पदयात्रा के बाद सांसद को पुरानी पेंशन की बहाली हेतु ज्ञापन दिया गया। जनपद निवासी सांसद शिरोमणि वर्मा के आवास पर भी पहुंच कर ज्ञापन सौंपा गया। दोनों सांसदों को महिलाओं ने रक्षा सूत्र बांध कर सदन में पुरानी पेंशन बहाली के लिए आवाज़ उठाने का वादा भी लिया गया।
कार्यक्रम का नेतृत्व मंडल अध्यक्ष अयोध्या संदीप पटेल ने किया इस कार्यक्रम में जनपद के सभी ब्लाकों से पेंशनविहीन शिक्षक व सभी विभागों के कर्मचारी शामिल हुये।
इस कार्यक्रम के साथ यहा उपस्थित मातृशक्तियों ने सासद जी को पेंशन राखी बाँध कर पुरानी पेंशन की बहाली की मांग की तथा संर्घष को पुरानी पेंशन बहाल होने तक जारी रखने की बात कही। सांसद ने भी कहा कि उनकी पार्टी पुरानी पेंशन बहाली के पक्ष में हैं। हमारी बात सदन के भीतर सरकार तक अवश्य पहुंचायी जायेगी।
कार्यक्रम को संबाधित करते हुए जिला संयोजक रामबली त्रिशरण ने कहा कि सांसद उच्च सदन में जाकर हमारी बात सरकार तक पहुंचाएं क्योंकि अब पुरानी पेंशन की बहाली का मुद्दा पिछले चुनावों में कई प्रदेशों में हार जीत का प्रमुख कारण बना हैं। सरकार हर कर्मचारी के बुढ़ापे के साथ खिलवाड़ कर रही हैं जिसे हरगिज बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। संघर्ष की अगली कड़ी में अगामी 01 अक्टूबर को दिल्ली में होने वाले पेंशन शंखनाद महारैली को सफल बनाने के लिए सभी साथी पूरे दमखम के साथ लगे हुए है। इस रैली को ऐतिहासिक व विशाल बनाने के लिये अटेवा विभिन्न विभागों के संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ लगातार संवाद व चिंतन-मंथन जारी है। मंडल अध्यक्ष- अयोध्या मंडल संदीप पटेल ने कहा कि अटेवा की लड़ाई प्रत्येक शिक्षक, कर्मचारी व अधिकारी के सम्मान की लड़ाई है। पुरानी पेंशन हमारा हक है, हम इसे लेकर रहेंगे। अटेक जिला महामंत्री धर्मेन्द्र यादव ने पूरे जोश के साथ सभी संगठनों को पुरानी पेंशन की बहाली के मुद्दे पर एकजुट होकर संबंध करने की बात कही तथा बताया कि जनपद के विभिन्न विभागों के हजारों कर्मचारी व शिक्षक साथी अटेवा की अगुवाई ने पुरानी पेंशन की बहाली के लिये दिल्ली कूच करने के लिये तैयार है।
कार्यक्रम में अनीता चौधरी, खुशबू वर्मा, मीरा यादव, अनुपम चौधरी, साधना,अरुण वर्मा, सियाराम वर्मा विनोद मौर्य, शैलेन्द्र यादव ,डा० अरविन्द यादव, हरिशंकर, राम बदन, बृजेंद्र निषाद, शैलेन्द्र कुमार शशि अजित कुमार, अनुज वर्मा, विरेन्द्र वर्मा ,प्रमोद कुमार शशि कुमार मिश्र, श्याम भूषण सोनी, डा० रंजीत हिन्दुस्तानी, प्रेम चन्द्र यादव, राजितराम यादव, राज नरायन यादव, इसरार अहमद,अनुज मौर्या, अमित वर्मा, उमेश कुमार सहित हजारों लोग मौजूद रहे।