WhatsApp Icon

महामाया मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल के पिता की आंख का मेडिकल कॉलेज में हुआ सफल ऑपरेशन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सददरपुर के प्रधानाचार्य के वृद्ध पिता ने मेडिकल कॉलेज में ही अपनी आंख का ऑपरेशन करा कर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं की सराहना किया।


बताते चलेंकि महामाया मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर आभास कुमार सिंह के पिता के.पी सिंह के बाई आंख के जटिल मोतियाबिंद का आपरेशन कर के लेंस प्रत्यारोपण नेत्र विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉक्टर अमित कुमार पटेल द्वारा मेडिकल कॉलेज में किया गया। श्री पटेल ने बताया कि प्रधानाचार्य के पिता श्री सिंह एआईओएन (Anterior ischemic optic neuropathy) के मरीज थे, इस मर्ज में आंख की नस (ऑप्टिक नर्व) का काफी हिस्सा सूख जाता हैं। इस मर्ज की शुरुवात करीब सात आठ साल पहले से हुई थी, कई जगह इलाज हुआ पर कोई विशेष फायदा नहीं था। इस मर्ज से उनकी पुतली भी नहीं फैल रही थी जिससे आंख में लेंस डालते समय पुतली को फैलाए रखने के लिए आइरिस रिट्रेक्टर का प्रयोग करके लेंस प्रत्यारोपण किया गया जो कि एक जटिल प्रक्रिया होती हैं। श्री सिंह इस समय ऑपरेशन के बाद मेडीकल कालेज में ही स्वास्थ लाभ ले रहे है।
मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉक्टर आभास कुमार सिंह ने बताया कि उनके पिता द्वारा महामाया मेडिकल कॉलेज में अपनी आंख का ऑपरेशन कराने के बाद मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाओं व व्यवस्थाओं की सराहना किया है।

अन्य खबर

कोटेदार से कमतौल का विरोध करने पर उपभोक्ता की पिटाई, दबंगई से उपभोक्ताओं में आक्रोश

संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी के सामने लगी फरियादियों की लंबी लाइन

खलीलाबाद बाज़ार से लौट रहे कपड़ा व्यापारी की सड़क हादसा में दर्दनाक मौत, कोहराम

error: Content is protected !!