अम्बेडकरनगर: रिपोर्ट: आलम खान – (एडिटर इन चीफ/मान्यता प्राप्त पत्रकार) जनपद की तीन नगर पालिका व चार नगर पंचायतों के अध्यक्ष तथा वार्ड सदस्यों का मतदान शांतिपूर्ण माहौल में जारी है। अध्यक्ष के 07 पड़ के लिए 100 उम्मीदवार व वार्ड सदस्यों के 139 पद के लिए 845 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला तीन लाख चार हज़ार 734 मतदाता करेंगे। 116 मतदान केंद्रों पर 353 बूथ बनाये गए हैं जहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। एडीजी लखनऊ रेज़ आइपीएस पीयूष मोर्डिया तथा आईजी अयोध्या रेंज प्रवीण कुमार ने जनपद के विभिन्न बूथों का निरीक्षण कर शांतिपूर्ण मतदान के लिए मतदाताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
प्रातः 07 बजे बूथों पर लंबी लंबी कतारें लगा गई थी जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक नज़र आ रही थी। सूचना विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि प्रातः 09 बजे तक 11.32 प्रतिशत व 11 बजे तक 24.39 प्रतिशत तथा 03 बजे तक 49.42 प्रतिशत मतदान हुआ।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा एक साथ जहां जनपद के विभिन्न पोलिंग बूथों का दौरा करते दिखाई दिए वहीं अपर जिलाधिकारी डॉक्टर सदानन्द गुप्ता व अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार राय भी एक साथ विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण करते दिखाई दिए।
बताते चलेंकि नगर पालिका परिषद अकबरपुर में अध्यक्ष पद के लिए 23 उम्मीदवार, टाण्डा में अध्यक्ष पद के लिए 12 उम्मीदवार, जलालपुर में अध्यक्ष पद के लिए 08 उम्मीदवार मैदान में हैं। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में अध्यक्ष पद के लिए 14, इल्तिफ़ातगंज में 08, जहांगीरगंज में 18 व राजेसुल्तानपुर में अध्यक्ष पद के 18 प्रत्याशी मैदान में हैं।
जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 03 लाख 04 हज़ार 737 है। अकबरपुर नगर पालिका में 94 हज़ार 697 मतदाता, टाण्डा में 77 हज़ार 675, जलालपुर में 42 हज़ार 712 मतदाता हैं जबकि नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में 24 हजार 319, इल्तिफ़ातगंज में 19 हज़ार 490, जहांगीरगंज में 26 हज़ार 624 व राजेसुल्तानपुर में कुल 19 हज़ार 226 मतदाता हैं। वार्ड सदस्यों के उम्मीदवारों को घर-घर मन्नतें कर मतदान के लिए लाया जा रहा है। प्रातः 07 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम 06 बजे तक जारी रहेगा। जनपद में 40 संवेदनशील, 22 अतिसंवेदनशील व अन्य 09 अतिसंवेदनशील प्लस बूथ बनाये गए हैं। पिंक बूथ मतदाताओं को काफी आकर्षित कर रहे हैं जबकि कई बूथों पर तेज़ धूप व गर्मी के बावजूद मतदाताओं के लिए कोई इंतेज़ाम नहीं किया गया है जिससे मतदाता मजबूरन धूप में लाइन लगा कर मतदान करते नज़र आए। मतदान केंद्रों पर कोविड-19 हेल्प डेस्क बनाया गया है। जनपद में कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं प्राप्त हुई है।
शांतिपूर्ण मतदान के बीच जनपद पहुँचे एडीजी जोन लखनऊ व आईजी अयोध्या रेंज ने किया निरीक्षण
