अम्बेडकरनगर: घाघरा नदी की मत्स्य आखेट नीलामी होने से मंझवार समुदाय भुखमरी की कगार पर पहुंच गया है तथा कथित ठेकेदार के मनबढ़ व्यक्तियों की दबंगई के कारण मंझवारों में भय व्याप्त है और कभी भी कोई बड़ी अप्रिय घटना घट सकती है।
उक्त शिकायत के साथ मंझवार (मांझी) समिति उत्तर प्रदेश के जिलाध्यक्ष पप्पू मांझी के नेतृत्व में मांझी समुदाय के लोगों ने भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा से गोहार लगाई। मंझवार समुदाय ने कहा कि उनके भरण पोषण का एक मात्र व्यवस्था घाघरा नदी से मत्स्य आखेट कर बाज़ारों में मछलियों को बेचना है लेकिन स्थानीय प्रशासन द्वारा मत्स्य आखेट नीलाम कर दिए जाने से नदी में मछलियों को पकड़ने के दौरान ठेकेदार के दबंग व्यक्तियों से टकराव होता है जो कभी भी उग्र रूप धारण कर सकता है। मंझवार समुदाय ने एक सुर में मांग किया कि घाघरा नदी के मत्स्य आखेट नीलामी को अविलंब निरस्त किया जाए जिससे उनके परिवार का समुचित भरण पोषण हो सके। जिलाध्यक्ष कपिलदेव वर्मा में मंझवार समुदाय की मांग को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए कहा कि शीघ्र जिलाधिकारी से उक्त मुद्दे पर विस्तृत चर्चा कर कोई न कोई हल अवश्य निकाला जायेगा। उक्त अवसर पर मंझवार समिति के जिलाध्यक्ष पप्पू मांझी के अतिरिक्त मांझी समुदाय के पिंटू, दिनेश, रवि, छोटू, वीरू, घंटु, नन्दलाल, पवन, अलक, जयहिंद आदि मौजूद रहे।
भयभीत मंझवार समुदाय ने भाजपा जिलाध्यक्ष से लगाई न्याय की गोहार


