WhatsApp Icon

सूफी सैय्यद मखदूम अशरफ सिमनानी का दो दिवसीय वार्षिक ग़ुस्ल सकुशल सम्पन्न, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम पर साधा निशाना

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

पहलगाम हमले से जहां पूरा देश सदमे में है वहीं भाजपा कर रही है रैली – अजय राय

अम्बेडकरनगर: विश्व विख्यात दरगाह मखदूम अशरफ जहांगीर सिमनानी का 639वें वर्षिक ग़ुस्ल मुबारक की रस्म काफी अकीदत के साथ संपन्न हुई।639 वें सालाना ग़ुस्ल मुबारक में सज्जादानशीन व मोतवल्ली मौलाना सैय्यद मोहिउद्दीन एवं अशरफ खनवादे अशरफिया सहित उत्तर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय व पूर्व शिक्षा मंत्री डॉक्टर मसूद भी शामिल हुए।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने प्रधानमंत्री व भाजपा की डबल इंजन की सरकार पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि एक तरफ जहां पूरा देश आंसुओं में डूबा हुआ है और मैं स्वयं कानपुर के शहीद बेटे शुभम द्विवेदी की अंतिम विदाई से आ रहा हूं लेकिन वहीं मोदी नीतीश बिहार में चुनावी रैली कर रहे हैं, पूरा देश उनका तथाकथित राष्ट्रवाद देख रहा है और दुखी है।
उप्र कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय विश्व प्रसिद्ध दरगाह किछौछा शरीफ के 639वें सालाना गुस्ल समारोह में चादरपोशी कर आतंकवाद के खात्मे, मुल्क में अमन चैन और तरक्की की दुआ मांगने के बाद मीडिया से मुखातिब थे उन्होंने कहा कि आज देश सवाल पूंछ रहा है कि जहां पूरे विश्व से पर्यटक पहुंचते हैं जहां की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था गृहमंत्रालय की है वहां दूर दूर तक कोई सुरक्षा बल क्यों नहीं था पीएम, गृहमंत्री या रक्षामंत्री किसके आदेश से पहलगाम से पैरामिलिट्री फोर्स को हटाया गया.गौरतलब है कि दरगाह किछौछा शरीफ की इंतेजामिया कमेटी के पूर्व अध्यक्ष एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी के आमंत्रण अनुरोध पर अजय राय किछौछा शरीफ पहुंचे थे।

उक्त अवसर पर एआईसीसी सदस्य सै. मेराजुद्दीन किछौछवी पूर्व जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी ने बताया कि अपने बहुत ही व्यस्तता के बावजूद उप्र कांग्रेस के लोकप्रिय यशस्वी और क्रांतिकारी अध्यक्ष अजय राय किछौछा शरीफ पहुंचे और हजरत मखदूम साहब के ऐतिहासिक गुस्ल समारोह में शामिल होकर आतंकवाद के खात्मे और मुल्क में अमन चैन और तरक्की की दुआ मांगी।
बहरहाल सूफी सैय्यद मखदूम अशरफ सिमनानी का दो दिवसीय 639वां वार्षिक ग़ुस्ल मुबारक पूरी अकीदत के साथ सम्पन्न हुआ जिसमें देश के कोने कोने से अकीदतमंदों की भीड़ उमड़ी रही।

अन्य खबर

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

error: Content is protected !!