हिन्दू, मुस्लिम व सिख समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगा कर दिया होली की बधाइयां
पूर्व चेयरमैन स्व.हयात मोहम्मद की चौथी पीढ़ी ने भी कार्यक्रम में लगाया जलपान स्टॉल
अम्बेडकरनगर (रिपोर्ट: आलम खान एडिटर-मान्यता प्राप्त पत्रकार) होली पर्व की शाम में टाण्डा नगर के पुराने रामलीला मैदान ने ऐतिहासिक महामूर्ख सम्मेलन में एक बार फिर वास्तविक भारत की तश्वीर नज़र आई। कार्यक्रम में हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए अराजकों के मुंह पर बड़ा तमांचा मारा गया। इस दौरान होली हुड़दंग वाली गुदगुदी पत्रिका का विमोचन भी किया गया जिसमें अधिकारियों, नेताओं, अधिवक्ताओ व पत्रकारों सहित संभ्रांत नागरिकों को भी उपाधि भेंट की गई है।
वरिष्ठ समाजसेवी ईश्वर दयाल जायसवाल की अध्यक्षता व अनिरुद्ध अग्रवाल के संचालन में आयोजित होली मिलन समारोह व महामूर्ख सम्मेलन में व्यापारी नेता प्रदीप कुमार उर्फ शंकर गुप्ता को जहाँ मूर्खाधिराज का मुकुट पहनाया गया वहीं भाजपा नेता घिसियावन मौर्य को महाघाघ व व्यापारी कृष्ण कुमार सोनी को महामूर्ख का ताज पहना कर दरबार चलाया गया।
होली मिलन समारोह में पूर्व चेयरमैन स्व. हाजी हयात मोहम्मद की परंपराओं का निर्वाह करते हुए जहां उनके पुत्र स्व. मेराज़ अहमद अंसारी द्वारा जलपान की व्यवस्था कर स्वयं सेवा करते थे वहीं अब उनके पौत्रों अजीजुर्रहमान व उबैदुर्रहमान द्वारा भी जलपान स्टॉल लगा कर स्वयं सेवा की जा रही है और इस बार जलपान स्टाल पर स्व.हयात मोहम्मद की चौथी पीढ़ी बासिल हयात पुत्र उबैदुर्रहमान भी इस बार मौजूद रहकर सराहनीय सेवा दिया जिसकी नगर क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है।
ऐतिहासिक कार्यक्रम में हेल्प प्वाइंट एनजीओ के शाह आलम अंसारी व श्याम बाबू गुप्ता ने गीत गाना पेश किया जबकि अधिवक्ता अजय प्रताप श्रीवास्तव ने कविता पेश किया एवं विक्रम अग्रहरी (काका बोरा वाला) ने गीत पर शानदार नृत्य पेश कर मौजूद लोगों को खूब गुदगुदाया। उक्त मौके पर राम पियरे विश्वकर्मा, सत्य प्रकाश आर्य, संजीव जायसवाल सुदर्शनाचार्य शास्त्री, आंनद अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, अधिवक्ता अजय प्रताप श्रीवास्तव, सरदार त्रिलोक सिंह, श्याम बाबू गुप्ता, डॉ नृपेंद्र श्रीवास्तव, रमेश गुप्ता, आलम खान, रघुनाथ यादव, अधिवक्ता हेलाल अशरफ, अनुराग जायसवाल, प्रवीण महेंद्र, जावेद सिद्दीकी, सैय्यद कसीम अशरफ, मुजीब अहमद सोनू, शैल अग्रवाल, मास्टर दिनेश नारायण सिंह, दिनेश मौर्य, मिन्नतुल्लाह, शाह आलम अंसारी, विशू सलूजा, अनुपम जायसवाल, मो.ज़ाहिद, कृष्ण कुमार कसौधन, राम कुमार सोनी, ओमशंकर सोनी आदि मौजूद ने एक दूसरे को गले लगा कर होली की बधाइयां दिया।
बहरहाल औद्योगिक नगरी टाण्डा में होली मिलन समारोह व महामूर्ख सम्मेलन में हिंदुस्तान की वास्तविक तश्वीर नज़र आई जहां हिन्दू मुस्लिम व सिख समुदाय के लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर अराजकों के मुंह पर करारा तमांचा मारने का काम किया है जिसकी खूब सराहना हो रही है।