हरदोई (रिपोर्ट: मोहम्मद असअद) जरौली शेरपुर बिलग्राम : उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश अनुसार उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में कराए जा रहे हैं मदरसों के सर्वे के तहत जरौली शेरपुर के मदरसा जामिया अनवारूल उलूम पहुंची टीम को सब ठीक-ठाक मिलने से टीम ने इत्मीनान का इजहार किया जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची टीम का मदरसा जामिया अनवारूल उलूम के जिम्मेदार आने स्वागत किया और मदरसे के जवारे में पूरी जानकारी दी टीम ने यहां छात्रावास हॉस्टल और छात्रों के बारे में जानकारी ली टीम को सब ठीक-ठाक मिलने के बाद टीम और मदरसे के लोगों ने इत्मीनान का इजहार किया मदरसे के लोगों ने टीम को बताया कि हमारे हमारे यहां पानी का ठीक-ठाक इंतजाम है साथ ही बताया कि मदरसे सफाई सुधराई का बहुत ख्याल रखा जाता है इस अवसर पर मदरसे के नाजिम मदरसा अनवारूल उलूम बिलग्राम पहुंची सर्वे टीम ने इत्मीनान का इजहार किया। मदरसे के नाजिम मौलाना मोहम्मद शरीफ साहब मौलाना मोहम्मद तारिक साहब मौलाना मोहम्मद अतहर साहब मौलाना मोहम्मद तोहीद मुफ्ती रिजवान मुफ्ती जियाउद्दीन मौलाना मोहम्मद रिजवान हाफिज मोहम्मद यूसुफ वगैरह मौजूद रहे।