WhatsApp Icon

लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफ़ाश, शादी के नाम पर लूट करने वाले 09 सक्रिय सदस्य गिरफ़्तार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: बसखारी पुलिस टीम द्वारा लूटेरी दुल्हन सहित गैंग के कुल 09 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 72 हजार रूपये नकद, मोटर साइकिल व 01 अदद पीली धातु का मंगलसूत्र बरामद कर लिया है।
बसखारी थानाक्षेत्र में रह कर शादी विवाह कराने के नाम पर लोगों के लूटने का धंधा काफी दिनों से चल रहा था जिसकी कैयो बार शिकायत हुई लेकिन शातिर गैंग के लोग साफ बच निकलते थे लेकिन बसखारी थानाध्यक्ष संत कुमार सिंह की सक्रियता से लुटेरी दुल्हन गैंग का पर्दाफाश कर 09 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस अधीक्षक केशव कुमार के मुकदमा संख्या 122/25 धारा 191(2), 119(1), 316(2), 318(4), बीएनएस की जांच उपरांत बढ़ोत्तरी कर धारा 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित शादी के नाम पर लूट करने वाली लुटेरी दुल्हन नकली नाम सीमा उर्फ काजल असली नाम गुलशाना रियाज खान सहित गिरोह के कुल 09 अभियुक्तगण को बदह ग्राम कसदहाँ गौशाला के पीछे थाना बसखारी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया, जिनकी जामा तलाशी से कुल 72 हजार रूपये नकद, घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल बजाज डिस्कवर वाहन संख्या UP 62 AQ 7239, एक अदद पीली धातू का मंगलसूत्र व घटना में प्रयुक्त कुल 11 मोबाइल फोन तथा तीन अदद जाली आधार कार्ड बरामद हुए । आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण न्यायालय भेजा गया जहां से सभी को जेल भेज दिया गया है। ये सभी लोग मिलकर हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रेदश, पंजाब व दिल्ली राज्य के लोगों से सम्पर्क स्थापिक कर शादी का झांसा देकर उनके रूपये छीन लेते है। लुटेरी दुल्हन गैंग के पकडे गये सभी महिला व पुरुष अभियुक्तो से बारी बारी कडाई से पूछा गया तो जुर्म स्वीकार करते हुए बताये कि हम बाहर से शादी के लिए लोगो को बुलाते है और छल करके धोखे से उनसे मोटा पैसा लेते है जिसको आपस में बांट लेते है और शादी भी नहीं कराते है। गत 29 अप्रैल को हम लोगो ने रोहतक हरियाणा के आये हुए लाखन माजरा के रहने वाले सोनू पुत्र रामभगत की शादी कराने के लिए 80 हजार रुपये लिये थे जिसमें 08 हजार रुपये खाने पीने में खर्च हो गये थे शेष बचे पैसे हम लोगो ने आज यहां पर बैठ कर आपस में बाट रहे थे कि आप लोगो ने आकर हम लोगो को पकड़ लिया था । जिसके सम्बन्ध में सोनू पुत्र राम भगत निवासी लाखन माजरा थाना लाखन माजरा जिला रोहतक प्रान्त हरियाणा की लिखित तहरीरी सूचना पर मुकदमा दर्ज हुआ था।

लुटेरी दुल्हन गैंग के मोहनलाल पुत्र सतवीर निवासी ग्राम जफरगढ थाना जुलाना जनपद जींद हरियाणा, रतन कुमार सरोज पुत्र छंगू राम सरोज निवासी ग्राम भटपुरा थाना महराजगंज जनपद जौनपुर, रंजन उर्फ आशू गौतम पुत्र सुभाषचन्द्र निवासी ग्राम खमौरा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर, राहुल राज पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम दौलताबाद रफीगंज थाना कटका जनपद अम्बेडकरनगर, सन्नो उर्फ सुनीता पत्नी गुड्डू निवासी ग्राम मीरापुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर, पूनम पत्नी सुनील कुमार निवासी ग्राम मजिरा थाना कटका, नकली नाम सीमा उर्फ काजल असली नाम गुलशाना रियाज खान पत्नी सोनू खान निवासी ग्राम मियापुर थाना लाईनबाजार जनपद जौनपुर, मंजू माली पुत्री स्व.सरजू प्रसाद निवासी ग्राम केवटली महराजगंज थाना महराजगंज जनपद जौनपुर व रुकसार पत्नी स्व. सादाब निवासी ग्राम मीरापुर थाना जलालपुर जनपद अम्बेडकरनगर

अन्य खबर

सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य की जयंती पर जनपद पहुंचे डिप्टी सीएम, विकास कार्यों की किया समीक्षा

अंतर्राष्ट्रीय मज़दूर दिवस पर एनटीपीसी में आयोजित हुआ भव्य कार्यक्रम, सम्मानित

जादू टोना व तंत्रमंत्र के आरोप में आधा दर्जन लोगों ने महिला के घर पर किया हमला, घायल

error: Content is protected !!