अम्बेडकरनगर: मंगलवार को टाण्डा नगर क्षेत्र में लूटपाट गैंग के आधा दर्जन सदस्यों ने एक साइकिल चालक वृद्ध युवक को अपना शिकार बनाया और पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसे आप नीचे दिए गए लिंक को टच कर अथवा सूचना न्यूज़ यूट्यूब चैनल पर जा कर देख सकते हैं।
जी हाँ, सावधान हो जाइए, क्योंकि टाण्डा नगर क्षेत्र में लूटपाट गैंग की सक्रियता का हम आपको सबूत दिखा रहे हैं। लूटपाट गैंग के आधा दर्जन सदस्यों ने मंगलवर को छज्जापुर मछली पुल के समीप स्थित आईसीआईसीआई व एचडीएफसी बैंक के सामने दिनदहाड़े ही एक साइकिल सवार को अपना शिकार बनाया। जानकारी के अनुसार वृद्ध साइकिल सवार स्टेट बैंक की शाखा टाण्डा से 15 हज़ार रुपए निकाल कर अपने घर जा रहा था जिसके आगे पीछे लूटपाट गैंग के सदस्य लगे हुए थे और छज्जापुर गुरुद्वारा श्री सिंह सभा से पहले भीड़ भाड़ वाले इलाके में ही जब साइकिल सवार रुका तो इस सक्रिय गैंग ने बड़ी चालाकी से उसे अपना निशाना बनाते हुए उसकी जेब में रखा रुपया निकाल लिया और बेचारे साइकिल सवार वृद्ध को इस बात की खबर भी नहीं हुई हालांकि काफी देर बाद जब जानकारी हुई तब तक गैंग के सभी सदस्य दो बाइक पर सवार होकर फरार हो चुके थे। पीड़ित ने टाण्डा कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गोहर लगाई है। सीधे साधे लोगों को घेर कर अपना शिकार बनाने वाले इस गैंग में एक बच्चा व एक दिव्यांग भी शामिल नज़र आ रहा है। गैंग का ये बच्चा साइकिल के आगे खड़ा हो जाता है जबकि एक सदस्य साइकिल के पीछे खड़ा है तथा बाइक पर बैठा गैंग का एक सदस्य बड़ी ही चालाकी से बाइक को साइकिल के सामने खड़ा कर लेता है और अन्य सदस्य साइकिल सवार का ध्यान भटका कर जेब से पैसा निकालने में कामयाब हो जाते हैं तथा दो बाइक पर छः लोग बैठ कर फरार होने में सफल भी हो जाते हैं जिसकी वीडियों आप नीचे दिए लिंक को टच कर देख सकते हैं। सावधान रहिये, क्योंकि इस गैंग का आप भी कभी भी शिकार बन सकते है और आपको भनक तक नहीं लगेगी और जब आप जानेगे तब तक आप लुट चुके होंगे।
सावधान ! सक्रिय लूटपाट गैंग का आप भी बन सकते हैं शिकार – देखें वीडियो


