अम्बेडकरनगर: शासन प्रशासन भ्रूण हत्या की रोकथाम के लिए चाहे जितने कड़े कानून बना ले लेकिन पैसों के लालच में चन्द चिकित्सक सभी हदों को पार कर गर्भपात कराने के धंधे में लिप्त हो जाते हैं।
ताज़ा मामला जलालपुर तहसील क्षेत्र के रामगढ़ रोड पर फरीदपुर में स्थित कुसुम सर्जिकल व मैटरनिटी सेंटर का है जहां डॉक्टर स्वयं चन्द रुपयों के बदले गर्भपात कराने की बात स्वीकार करते नज़र आ रहे हैं। स्वास्थ विभाग लगातार छापेमारी कर कार्यवाही का दावा कर रहा है लेकिन चर्चा है कि विभाग सेटिंग में मस्त है और जिनसे मामला सेट नहीं होता उन पर कार्यवाही कर दी जाती है। कुसुम सर्जिकल व मैटरनिटी सेंटर के संचालक डॉक्टर सूर्य नाथ यादव का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जो स्वास्थ्य विभाग का असली चेहरा प्रदर्शित करने के लिए काफी है। उक्त वायरल वीडियों में डॉक्टर सूर्य नाथ बोलते नज़र आ रहे हैं कि “आदमी दुनिया में रिस्क का ही पैसा लेता है”। श्री सूर्यनाथ कहते हैं कि 03 से 05 हज़ार रुपये में नार्मल गर्भपात करा देते हैं। उन्होंने बताया कि अभी 06 माह की प्रेग्नेंसी के मामला आया है जिसका खून भी काफी कम था लेकिन रिस्क लेकर उसका गर्भपात किया और उस पार्टी ने खुशी खुशी अधिक पैसा दिया।
कुसुम सर्जिकल व मैटरनिटी सेंटर के संचालक डॉक्टर सूर्यनाथ यादव किसी से मोबाइल पर बात कर रहे हैं और उनकी बातें रिकार्ड हो गई जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
स्वास्थ विभाग की मिली भगत के साथ बड़े बड़े बैनर पोस्टर लगाए कर दुनिया की सभी बीमारियों को ठीक करने का दावा करने वाले हॉस्पिटल में गर्भपात के धंधा काफी फल फूल रहा है जिसमें हॉस्पिटल संचालकों को मोटी कमाई भी हो रही है।
बहरहाल स्वास्थ विभाग की शिथिलता कहें या सेटिंग का खेल लेकिन कुछ भी हो जनपद में सफेद पोशों के द्वारा काले कारनामे भी किये जा रहे हैं। वायरल वीडियों सूचना न्यूज़ फेसबुक पेज पर देख सकते हैं।