WhatsApp Icon

किसानों की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

अम्बेडकरनगर: प्रदेश में खाद की आपूर्ति में भारी कमी के कारण किसानों को हो रही समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी ने जोरदार विरोध जताया है। पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह के निर्देश पर अयोध्या प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल की अध्यक्षता में जलालपुर तहसील परिसर में दर्जनों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने एकत्रित होकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा।


ज्ञापन में विनय पटेल ने कहा कि वर्तमान सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन चुकी है, जबकि किसानों के लिए खाद, पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने में सरकार पूरी तरह से नाकाम रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि किसानों को खाद के लिए जगह-जगह भटकना पड़ रहा है, और सरकार बड़े-बड़े दावे करके उन्हें गुमराह कर रही है। विनय पटेल ने मांग की कि किसानों को खाद की पर्याप्त मात्रा में आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही, खाद की कालाबाजारी करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों और बिचौलियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें जेल भेजा जाए। ज्ञापन देने के दौरान पार्टी के सौरभ वर्मा, विनय वर्मा, रजनीश सोनम वर्मा, सुरेश रमेश सहित दर्जनों कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।

अन्य खबर

एक ही रात में तीन घरों में लाखों की चोरी होने से हड़कम्प, 20 लाख से अधिक का नुकसान

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

error: Content is protected !!