WhatsApp Icon

कटेहरी विधान सभा क्षेत्र को 20 जोन व 65 सेक्टर में किया गया विभाजित – बैठक सम्पन्न

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

 

निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः कराएं अनुपालन: डीएम

अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में 277 कटहरी विधानसभा उप निर्वाचन के मतदान संबंधी व्यवस्थाओं के प्रभावी अनुश्रवण, नियंत्रण एवं शांतिपूर्ण, निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने हेतु ड्यूटी पर लगाए गए जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित किया गया।


बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कटेहरी विधान सभा उप निर्वाचन को निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत सम्पूर्ण विधान सभा क्षेत्र को 20 जोन तथा 65 सेक्टर में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक जोन में एक-एक जोनल मजिस्ट्रेट तथा प्रत्येक सेक्टर में एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अतिरिक्त 03 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 06 सेक्टर मजिस्ट्रेट की आरक्षित के रूप में ड्यूटी लगाया गई है। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त मजिस्ट्रेटों को उनके कार्य एवं दायित्वों का बिंदुवार विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया गया।
इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव में सेक्टर मजिस्ट्रेट और जोनल मजिस्ट्रेट की महत्वपूर्ण भूमिका है। सभी मजिस्ट्रेट अपने अपने क्षेत्र के मतदान केंद्रों का रूट चार्ट के अनुरूप भ्रमण कर सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर सभी बूथों पर मतदान से संबंधित समस्त आधारभूत सुविधाओं यथा पेयजल, शौचालय, साफ सफाई, आवश्यकतानुसार छाया, विद्युत व्यवस्था, आवागमन एवं संपर्क मार्ग व्यवस्था आदि को समय से पूर्ण कर लें और समय से वर्नेविलिटी प्रपत्र 02 व 03 को समय से उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि सभी मजिस्ट्रेट अपने दायित्वों को पूरी तरह निर्वहन करें।साथ ही पाेलिंग पार्टियों के दायित्वों को भी ठीक से समझें। उन्होंने कहा कि राजकीय हवाई पट्टी से पोलिंग पार्टी की रवानगी होगी। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट समय से पार्टी रवानगी स्थल पर पहुंचें और सुनिश्चित करें कि सभी पोलिंग पार्टियां समय से अपने बूथों पर पहुंच जाएं। साथ ही मतदान से संबंधित सामग्री भी बूथों पर ठीक से पहुंच जाए। इसको लेकर भी सभी मजिस्ट्रेट पोलिंग पार्टियों के संपर्क में रहें। उन्होंने कहा कि पार्टी रवानगी स्थल पर पोलिंग पार्टियों को बैठने और चुनाव सामग्री के मिलान को लेकर सेक्टरवार पंडाल बनवाए जाएं। उन्होंने कहा कि निर्वाचन की समस्त प्रक्रियाओं का बिंदुवार गहन अध्ययन कर लें और समय प्रक्रियाओं को माननीय निर्वाचन आयोग के निर्देशों का प्रत्येक दशा में अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए सकुशल सम्पन्न कराएं।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी/ उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार तिवारी, परियोजना निदेशक, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी तथा जोनल मजिस्ट्रेट/ सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहे।

अन्य खबर

सपा का नामांकन कल, विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे शिवपाल यादव

चाइना लहसुन भंडारण करने की सूचना पर पहुंची एसडीएम सीओ की टीम गोदाम पर ताला लगा कर हुई बैरंग वापस

डॉ अशोक स्मारक के चेयरमैन से लाखों की रंगदारी मांगने वाले दिलीप गैंग का एक सदस्य गिरफ़्तार

error: Content is protected !!