WhatsApp Icon

भामाशाह द्वारा किया जा रहा है गांव का चहुँमुखी विकास

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान : जिला करौली (रिपोर्ट: शीला मीना) हिंडौन क्षेत्र के गांव बझेड़ा मे भामाशाह और गांव के ग्रामीणों द्वारा मिलकर ठाकुर जी मंदिर का निर्माण किया जा रहा है | धार्मिक कार्य में बझेड़ा गांव के ग्रामीण बढ़ चढ़कर जन समर्थन दे रहे है। ग्रामीणों ने बताया की मंदिर निर्माण मे ग्रामीणों से मामूली राशि ली गई है वाकि भामाशाह द्वारा राशि लगाई जा रही है, इसमें कुल लागत 2.75 करोड रूपये बताइ जा रही है, वही आसपास के गांवो मे ये एक ठाकुर जी का भय्व मंदिर बनने जा रहा है, इसके आलावा भामाशाह रामनिवास मीणा के द्वारा गांव मे धार्मिक स्थल कारदेव मंदिर के लिए सड़क निर्माण कार्य भी करवाया जा रहा है, इसमे सड़क के किनारो पर सभी जगह लाइट की व्यवस्था भी की गई है, ग्रामीणों ने बताया की हर तीज त्यौहार पर धार्मिक स्थल कारदेव के लिए गांव के आस पास के ग्रामीणों का आना जाना होता है, लेकिन सड़क नही होने से ग्रामीणों को मंदिर आने मे काफ़ी दिक्क़तो का सामना करना पड़ता था , अब सड़क निर्माण कार्य होने से आना जाना सुगम होगा, धार्मिक स्थल के समीप खेल के मैदान का भी निर्माण किया जा रहा है इसमें हर वर्ष त्यौहार पर कुश्ती दंगल का आयोजन होता है पूर्व मे मैदान नही होने से ग्रामीणों को व क्षेत्र के लोगो को कुश्ती के दौरान चोट लगने का भय रहता, मैदान बनने से क्षेत्र के ग्रामीण काफ़ी उत्साहित नजर आरहे है, और मैदान मे लाइटों की व्यवस्था की गई है, वही दूसरी और जाटव वस्ती के ग्रामीणों ने बताया की हमारी काफ़ी लम्बे समय से चली आरही मांग को भामाशाह द्वारा पूर्ण कराया गया है, जाटव वस्ती के ग्रामीण मजदूरी करने गांव से दूसरे गांव जाते है पूर्व मे सड़क नही होने से उनको काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता था, इस समस्या को वस्ती के ग्रामीणों ने भामाशाह रामनिवास मीणा को अवगत कराया और मीणा ने जाटव वस्ती के ग्रामीणों लिए रास्ता का निर्माण करवाया है जिससे जाटव वस्ती बझेड़ा के ग्रामीणों मे खुशी की लहर दौड़ गई है, अब उनको गांव से दूसरे गांव जाने के लिए परेशानीयों का सामना नही करना पड़ रहा है और प्रतिदिन अपने कार्य को सुचारु रूप से कर रहे है।

अन्य खबर

बुनकर समाज का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं, हर सम्भव होगी मदद : राममूर्ति वर्मा

Tanda कलवारी क्षतिग्रस्त पुल की मरम्मत का रास्ता साफ, आवगमन रहेगा बन्द

झटका मशीन को बरामद कर पुलिस ने आरोपी किसान को भेजा जेल, एक मजदूर की हुई थी मौत

error: Content is protected !!