WhatsApp Icon

कोडिया गांव में शहीद शिवनारायण मीना का राजकीय सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान जनपद करौली: हिंडौन श्री महावीरजी थाना क्षेत्र के कोडिया गांव मे राजकीय सम्मान के साथ शहीद हुए शिवनारायण मीना का हुआ अंतिम संस्कार | क्षेत्र के आस पास के कई गांवो के हजारों की संख्या मे उपस्थित हुए लोग, हिंडौन करौली गंगापुर विधायक सहित कई जन प्रतिनिधि जिला व पुलिस प्रशासन के अधिकारी रहे मौजूद, अंतिम विदाई के दौरान शिवनारायण अमर रहे और भारत माता के जयकारो से गुंजायमान हुआ क्षेत्र, श्री महावीरजी थाना क्षेत्र के कोडिया गांव मे आज गुरुवार को नक्सली हमले मे शहीद हुए शिवनारायण मीना का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया, इस दौरान करौली पूर्व विधायक सुरेश मीना, पूर्व मंत्री गोलमा देवी, हिंडौन विधायक भरोसी लाल जाटव, करौली विधायक लाखन सिंह मीना, गंगापुर विधायक रामकेश मीना, हिंडौन नगर परिषद सभापति बृजेश जाटव, गंगापुर पूर्व विधायक मानसिंह गुर्जर, सहित जिला प्रशाशन पुलिस व आईटीबीटी के अधिकारी मौजूद रहे | वही अंतिम विदाई के दौरान कोडिया व आस पास के गांवो से हजारों की संख्या मे ग्रामीण शहीद शिवनारायण मीना की अंतिम विदाई मे शामिल हुए| लोगो ने लगाये जयकारे आपको बता दे 20 जुलाई मंगलवार को छत्तीसगढ़ के नारायणपुर इलाके मे दौरे के दौरान सड़क क्लिनर के रूप सुरक्षा व्यवस्था को देख रहे थे, इस दौरान नक्सलीयों ने हमला शुरू कर दिया मुठभेड़ के दौरान उन्हें गोली लगी और बे शहीद हो गए, वही बुधवार को पार्थिव शरीर को लाया गया इस दौरान आईटीबीटी के सब इंस्पेक्टर रेख सिंह मीना, थल सेना के देवेंद्र सिंह, हिंडौन एसडीएम अनूप सिंह, करौली जिला कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग, करौली पुलिस अधीक्षक मर्दुल कछावा,हिंडौन डीएसपी किशोरी लाल, राष्ट्रीय नमो संघ के तमाम पदाधिकारीयों सहित कई लोग रहे मौजूद।
(सूचना न्यूज़ से हिंडौन ग्रामीण संवाददाता शीला मीना की रिपोर्ट)

अन्य खबर

2100 दीपों के साथ टांडा में मनाई गई देव दीपावली

बुधवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित, न्यायालय भी रहेगा बन्द

पांच दिवसीय श्री राम विवाह के लिए सम्पन्न हुआ मुकुट पूजा कार्यक्रम

error: Content is protected !!