WhatsApp Icon

फिर शर्मसार हुयी खाकी – फ़ोटो वायरल

Sharing Is Caring:


कानपुर (रिपोर्ट: केशव तिवारी) कानपुर देहात -वही कानपुर देहात मे दिल दहलाने वाली घटना सामने आ रही है जहां खाकी ने महिलाओ की मर्यादा की सारी सीमाएं तार तार कर दी है अभी लखीमपुर की घटना को चन्द रोज भी नही हुए कि योगी की पुलिस ने फिर अपना आपा खो दिया है मामला कानपुर देहात के भोगनीपुर थाने के गांव दुर्गदास पुर का है जहां सम्बन्धित चौकी इंचार्ज उनि. महेन्द पटेल ने और चार सिपाहियों ने एक परिवार पर कहर ढहा दिया बिना महिला कांस्टेबल के पीडित के घर दबिश देने पहुचे चौकी इंचार्ज ने पूरे परिवार की महिलाओ को चौकी इंचार्ज नेे शिवम की मां श्यामा देवी पत्नी इंदजीत को गिरा गिरा कर मारा व पीडिता के सीने पर चढ़ा गये जव अपनी सास को बचाने आयी बहू आरती को भी चौकी इंचार्ज ने नही छोड़ा और उसको गिरा कर सीने पर चढ गये शिवम को भी गिरा गिरा कर पूरे गांव के सामने मारते हुये दारोगा जी थाने ले गये जबकि पीडित पछ के विरूद्ध कोई एनसीआर तक नहीं है सम्बन्धित मामले को लेकर पीडित परिवार बिल्हौर से विधायक श्री भगवती प्रसाद सागर जी से दिनांक 16/07/21 को मिला और परिवार के साथ कोई अप्रिय घटना होने का अंदेशा बताया जिस पर तुरन्त संज्ञान लेते हुए मा. विधायक जी ने आई जी कानपुर जोन को सम्बन्धित घटना से अवगत करा दिया था किन्तु आई जी साहव व मा. विधायक जी के आदेश को ना मानते हुये चौकी इंचार्ज ने अमानवीय कृत को अंजाम दिया अव देखना है कि महिलाओं के सम्मान में हमेशा आवाज बुलंद करने वाले मा. प्रधानमंत्री जी व मा. मुख्यमंत्री जी इसमें कब तक न्याय करते हैं|

अन्य खबर

पूर्व सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए राजेन्द्र पाण्डेय कलेक्ट्रेट पर दे रहा है धरना

बीएलओ आशा देवी ने सभी एसआईआर फॉर्म को जमा कर किया डिजिटाइज, डीएम ने किया सम्मानित

घर में घुसने के आरोप में दबंगों ने दी तालिबानी सज़ा, मौत के बाद मुकदमा दर्ज

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.