WhatsApp Icon

ओम प्रकाश राजभर ने ट्वीट कर भाजपा से पूंछा सवाल

Sharing Is Caring:

कानपुर से केशव तिवारी की रिपोर्ट: यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा सरकार ने बाबासाहेब के नाम पर सांस्कृतिक केंद्र का शिलान्यास करने लगी अच्छा है सुभाष का स्वागत करती है, लेकिन पूर्व से अब तक तमाम सरकारें बनी एक भी सरकारों ने बाबासाहेब डॉक्टर अंबेडकर जी की एक आयल प्रिंट फोटो विधानसभा सदन के अंदर नहीं लगा पाई।
मैं सदन में इस बात को उठाया था, लेकिन अभी तक सरकार ने नहीं लगाया, बाबा साहब ने संविधान के पहले पन्ने पर समता स्वतंत्रता बंधुत्व और न्याय की बात की है पर भाजपा सरकार दलित OBC अल्पसंख्यक वंचित वर्ग को प्रशासनिक क्षेत्र में भागीदारी नहीं देगी नौकरियों में इनको हिस्सेदारी नहीं देगी
SC, ST, OBC, का आरक्षण भाजपा सरकार समाप्त करेगी। इनको न्याय नहीं देगी, भाजपा सरकार सिर्फ वोट लेने के लिए महापुरुष को याद करती है उनके वंशजों को जब हिस्सा देना होता है तो भूल जाती है भाजपा सरकार बताएं साढ़े 4 वर्ष में सामाजिक न्याय समिति की रिपोर्ट क्यों नहीं लागू कर पाई है

अन्य खबर

जश्ने जम्हूरियत पर ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन, अब्दुल मजीद अंसारी को मिला हसरत मोहानी एवार्ड

एनटीपीसी ने गणतंत्र दिवस पर दिव्यांगों को भेंट की तिपहिया साइकिल

मनरेगा का नाम बदले जाने के विरोध में कांग्रेस का धरना प्रदर्शन

error: Content is protected !!

We use cookies for analytics and advertising. By continuing to use this site, you consent to our use of cookies.