अम्बेडकरनगर: “डांस यूपी डांस सिंग यूपी सिंग” शरद गुप्ता जिला आजमगढ़ द्वारा प्रादेशिक स्तर पर महोत्सव आयोजित किया जाने वाले कला उत्सव का फाइनल राउंड आजमगढ़ के माने जाने सभागार हरिऔध ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।
आपको बताते चले की इस प्रतियोगिता में आजमगढ़ जौनपुर मऊ अयोध्या बनारस एवं अन्य जिलों से कलाकारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था। फाइनल प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में बंधन करते हुए दीप जलाकर भोजपुरी जगत के माने जाने हास्य कलाकार संतोष श्रीवास्तव द्वारा किया गया एवं अकबरपुर के सत्यम गोंड को न्यायाधीश की भूमिका के लिए अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह उपहार द्वारा सम्मानित किया गया तथा फाइनल राउंड की प्रतियोगिता में
तीन श्रेणियां में रखा गया जूनियर, सब जूनियर एवं सीनियर जिसमें अंबेडकर नगर जिले से नृत्य विघा जूनियर में आगम्या प्रथम एवं रितिक द्वितीय व सीनियर में द्वितीय स्थान पर प्रिंशु एवं सिंगिंग में सीनियर श्रेणी से द्वितीय स्थान पर रजनीश अवध एवं तृतीय रवि त्रिपाठी अंबेडकर नगर से स्थान प्राप्त किया जिसमें विजेता कलाकारों को स्मृति चिन्ह मेडल प्रमाण पत्र एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। आपको बताते चले की अभी जल्द ही में सत्यम गोंड को एम .एन. डी स्कूल के प्रबंधक राणा प्रताप द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में उन्हें सम्मानित किया गया है और प्रदेश एवं देश स्तर पर अलग-अलग उत्सव महोत्सव वा डांस चैंपियनशिप आदि में सत्यम को बुलाया जाता रहा है और वा कलाकारों को प्रोत्साहित करते रहते हैं और जिले का नाम अपने कला के माध्यम से एक नए मुकाम पर ले जाने की हर संभव प्रयास कर रहे हैं।