लाली माँ मैरेज़ हाल में गत 27 नवम्बर को एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हुआ था विवाद
अम्बेडकरनगर: टांडा कोतवाली क्षेत्र के सुलेमपुर में संचालित लाली माँ मैरेज़ हाल में गत 27 नवम्बर को आयोजित एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान हुए विवाद के मामले में पुलिस ने आज़ाद समाज पार्टी (भीम आर्मी) के जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र गौतम के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है जबकि जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र गौतम ने टांडा कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए बताया कि उक्त वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान एक अज्ञात लड़के द्वारा उनका नाम पता व मोबाइल नंबर पूंछा था तो नेता होने के कारण उन्होंने बता दिया था लेकिन किसी साजिश के तहत उनके खिलाफ षड्यंत रचा गया है जिसकी विधिक जांच कराई जाए।
बताते चलेंकि जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के हुसैनपुर बीबीपुर कर्बलवा निवासी इंद्रावती की तहरीर पर टांडा कोतवाली पुलिस ने मुकदमा संख्या 365/24 पर बीएनएस की धारा 191(2), 109, 352 व 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मुकदमा वादी का आरोप है कि लाली मां मैरेज़ हाल सुलेमपुर में गत 27 नवम्बर को ओजोत एक वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान उनका पुत्र रंजीत कुमार भोजन करने बैठा था कि राजेन्द्र गौतम से कुछ कहासुनी हो गई जिसके 15 मिनट बाद 04 लड़के आए और उनके पुत्र को मैरेज़ हाल के बाहर ले कर गए और धारदार हथियार से मारा पीटा जिससे जान बचा कर उनका पुत्र भागा और मैरेज़ हाल के गेट पर गिर कर बेहोश हो गया जिसे टांडा सीएचसी ले जाया गया जहां से जिला अस्पताल भेजा गया और वहां प्राथमिक इलाज़ के बाद महामाया मेडिकल कालेज भर्ती कराया गया। दूसरी तरफ भीम आर्मी नेता व जिला पंचायत सदस्य राजेन्द्र गौतम ने भी कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए फ़र्ज़ी फंसाने के आरोप लगाया है और घटना की जांच कराने की मांग किया है।