WhatsApp Icon

जिला स्तरीय बालक व बालिका तैराकी प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

Sharing Is Caring:

जिला स्तरीय बालक व बालिका तैराकी प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन

सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now

अम्बेडकरनगर: खेल निदेशालय के तत्त्वावधान में जनपद में संचालित स्थानीय प्रशिक्षण शिविरों के अन्तर्गत बालक एवं बालिका वर्ग में जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन क्रीड़ाधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्या द्वारा किया गया।


प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि उपनिबन्धक टाण्डा सत्येन्द्र कुमार यादव द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि के स्वागत के क्रम में क्रीड़ाधिकारी द्वारा बुकें व मोमेंटो भेंट कर एवं बैच लगाकर किया गया।
प्रतियोगिता में 25 मीटर बालक वर्ग में विभूति नारायण ने प्रथम गुप्ता, अद्दित गुप्ता ने द्वितीय स्थान व सारस त्रिपाठी ने तृतीय स्थान, 25 मीटर बालिका वर्ग में सावी ने प्रथम, भारवी सिंह ने द्वितीय व परिधि ने तृतीय स्थान, 50 मीटर बालिका वर्ग में शानवी यादव ने प्रथम, अद्विरा गुप्ता एवं नित्याशा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 50 मीटर बालक वर्ग में श्रेयांश विजय पटेल ने प्रथम, आदित्य यादव ने द्वितीय व आश्रित शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से बब्बन सिंह, शशांक शेखर सिंह, डा. विजय बहादुर, डा. सरिता गुप्ता, श्रीमती उपासना वर्मा, सुश्री चंचल, अनुपम प्रजापति, कनिष्ठ सहायक, वीरेन्द्र कुमार निषाद जीवन रक्षक एवं समस्त प्रशिक्षक देशपाल सिंह, अदनान अहमद, सत्यम सिंह, अमित चौरसिया, अभिषेक उपाध्याय, सुमेधा यादव एवं अन्य खेल प्रेमी उपस्थित थे।
प्रतियोगिता के अन्त में क्रीड़ाधिकारी श्रीमती शीला भट्टाचार्या द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया गया।

अन्य खबर

गृह व जलकर रिवीजन के लिए जारी मासिक किराया सूची पर विधायक ने भी लगाई आपत्ति – अभियान के रूप में दर्ज कराई जा रही है आपत्तियाँ

टाण्डा एसडीएम में दलबल के साथ सभी विसर्जन घाटों का निरीक्षण कर दिया कई दिशा निर्देश

सपा ने कटेहरी उपचुनाव में शोभावती वर्मा पर लगाया अपना दांव

error: Content is protected !!