WhatsApp Icon

जिला टेनिस बाल क्रिकेट एसोसिएशन ने ग्रुप सी खिलाड़ियों को नौकरों में छूट देने का किया स्वागत

Sharing Is Caring:
सूचना न्यूज़ Whatsapp Join Now
Telegram Group Join Now


बलिया (अखिलेश सैनी) टेनिस बाल क्रिकेट संघ के जिलाध्यक्ष बदरूदुजा जाफरी उर्फ बब्लू भाई ने कहा है कि केंद्र सरकार ने टेनिस बाल क्रिकेट खेलने वाले होनवार खिलाड़ियों को अब केंद्र सरकार की ग्रुप सी की नौकरियों में छूट प्रदान करते हुए उन्हें नौकरी देने का निर्णय लिया। केंद्र सरकार के इस सरहानीय निर्णय से निश्चित तौर से टेनिस बाल क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों की खेल क्षमता में वृद्धि होगी और साथ ही साथ उनका मनोबल बढ़ेगा। श्री जाफरी रविवार को रसड़ा के स्टेशन रोड स्थित एक प्रतिष्ठान में जिला टेनिस बाल क्रिकेट एसो. बलिया की बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने उपर्युक्त जानकारी दी। श्री जाफरी ने केंद्र सरकार के इस निर्णय को एेतिहासिक एवं साहसिक कदम बढाने वाले इस निर्णय स्वागत करते हुए खिलाड़ियों को टेनिस बाल क्रिकेट संघ से जुड़ने का आह्वान किया। इस मौके पर उपाध्यक्ष बीरबल राम, अरविंद कुमार गुप्ता, सचिव असलम वारसी, संयुक्त सचिव समीउल्लाह उर्फ उब्बू भाई, मुर्शीद वारसी, कोषाध्यक्ष अजीत सिंह, अखिलेश वर्मा, हाजी नुरूल बशर अंसारी, पप्पू यादव, सौरभव कुमार, सुदामा भारती आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।

अन्य खबर

मूकबधिर नाबालिग बालिका के साथ गलत काम करने वाले को टाण्डा पुलिस ने भेजा जेल

जिला मुख्यालय पर सपा मुखिया के खिलाफ नारेबाजी करते हुए भाजपाइयों ने फूंका पुतला

किछौछा गेट विवाद पर टांडा विधायक ने डीएम एसपी से वार्ता कर प्रकट की नाराज़गी

error: Content is protected !!