अम्बेडकरनगर: बसखारी पुलिस टीम द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान 05 किलो 400 ग्राम अवैध गांजा बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है।
बसखारी थाना के उप निरीक्षक विनय कुमार सिंह मय हमराही कांस्टेबल अवनीश सिंह, गुलाम गौस, संजय कुमार, विनय कुमार के साथ शुकुल बाजार हाईवे के पश्चिम कट पर संदिग्ध वाहन/व्यक्ति की चेकिंग कर रहे थे कि उसी दौरान एक सफेद रंग की अपाची मोटर साइकिल से एक व्यक्ति जो अपनी पीठ पर पिठ्टू बैग टांगा था जो आजमगढ की तरफ से आ रहा था। पुलिस टीम ने बाइक चालक को जब रोकने का प्रयास किया तो वो दाहिने लिंक रोड पर मुड़ कर भागने का प्रयास करने लगा जिसे बुकिया मरौचा मोड की पुलिया पर घेर घार कर पुलिस टीम ने पकड लिया गया। भागने का कारण पूछा गया तो बताया कि मेरे पास अवैध गांजा है इसलिए आप लोगों के चेकिंग करते देख मैं भागने लगा। उक्त मामले की सूचना मोबाइल पर क्षेत्राधिकारी नगर को दी गई जिसके बाद वो मौके पर आये औऱ उनके द्वारा जामा तलाशी ली गयी। जामा तलाशी से अभियुक्त के बैग से अवैध गांजा बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 292/24 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया। घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की अपाची मोटर साइकिल को धारा 207 एम.बी एक्ट में सीज किया गया। आरोपी की पहचान जायद पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम बाधा नाला शंकरपुर थाना छावनी जनपद बस्ती के रूप में हुई। बसखारी पुलिस ने बाइक संख्या UP 53 CX 9062 व 05 किलो 400 ग्राम नाजायज गांजा (अन्तराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग पांच लाख रुपये) को सीज़ कर दिया है।