जंगली जानवरों के हमले से गाँव में मचा हड़कम्प
अम्बेडकरनगर: जंगली जानवरों के हमले में तीन लोगों के घायल होने से हड़कम्प मच गया। आदमखोर भेड़िया की खबर से ग्रामीणों में भय व्याप्त हो गया। ग्रामीणों की भीड़ ने एक जानवर को मार गिराया जबकि अन्य जानवर भागने में सफल रहे। मौके पर वन विभाग, स्वास्थ विभाग व पुलिस बल पहुंच गया। घायलों का प्राथमिक इलाज़ कर इंजेक्शन लाग्या गया तथा आसपास की झाड़ियों में सर्च अभियान भी चलाया गया। ग्रामीणों द्वारा मारे गए जानवर की पुष्टि वन विभाग ने सियार के रूप में किया है।
मामला अहिरौली थानाक्षेत्र के पियरेपुर गाँव का है। छप्परनुमा घर मे सो रहे 14 वर्षीय रेहान, 25 वर्षीय निजामुद्दीन व 12 वर्षीय सलीम जंगली जानवरों के हमले में शिकार हो गए और आदमखोर भेड़िया द्वारा गाँव में हमला की खबर फैल गई जिससे आसपास के ग्रामीण भी सतर्क हो गए और लाठी डंडा लेकर जंगली जानवरों की तलाश शुरू किया तो इस दौरान एक जानवर भीड़ से घिर गया जिसे ग्रामीणों ने मार गिराया। मारे गए जानवर की पहचान वन विभाग ने सियार के रूप में किया है। सूचना पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी भी पहुंच गए। एडिशनल एसपी विशाल पांडेय ने भी गाँव का दौरा करते हुए ग्रामीणों को पूर्ण सुरक्षा का विश्वास दिलाया।